150 करोड़
चाइनीज ऐप के जरिए 50 लाख लोगों को लगाया 150 करोड़ रुपये का चूना

टीआरपी डेस्क। एक मोबाइल ऐप में इन्वेस्टमेंट के जरिए पैसा दोगुना करने का लालच देने वाले धोखेबाजों को दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। चाइनीज़ ऐप की आड़ में लोगों को करीब 150 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो चार्टर्ड अकाउंटेंट भी शामिल हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह चीनी ऐप कुछ चीनी नागरिकों की ओर से चलाया जा रहा था, अभी तक इस ऐप के माध्यम से देश भर में 50 लाख लोगों से 150 करोड़ रुपया ठगा जा चुका है।

बैंक खाते से कुल 11 करोड़ रुपये सीज

इस मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, इनके बैंक खाते से कुल 11 करोड़ रुपये सीज किए हैं। जबकि 97 लाख रुपये की नकदी भी बरामद किया गया है। आरोपित इस एप के जरिये लोगों को 15 दिन में पैसा डबल करने का लालच देते थे। यह ऐप गूगल के प्ले स्टोर पर मौजूद है।

इससे पहले 250 करोड़ की ठगी का हुआ था खुलासा

इससे पहले उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने 15 दिन में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर मोबाइल एप के जरिये लगभग 250 करोड़ की ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया था। चीन की स्टार्ट अप योजना में निवेश का झांसा देकर यह ठगी की गई। गिरोह के तार चीन और थाइलैंड के साथ ही कुछ अन्य देशों से जुड़े होने का पता चला है। एसटीएफ ने इस सिलसिले में नोएडा (गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश) से पवन कुमार पांडे नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 19 लैपटाप, 592 सिमकार्ड, पांच मोबाइल फोन, चार एटीएम कार्ड व एक पासपोर्ट बरामद हुए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर