रायपुर। हरियाणा से तस्करी कर छत्तीसगढ़ लाई गई अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ने में पुलिस का सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शराब की तस्करी टाइल्स के बीच छिपा कर की जा रही थी।

मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी ने प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि पुलिस का क्लू मिल रहे थे कि बाहर प्रदेश से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर छत्तीसगढ़ में खपाई जा रही है। तभी से पुलिस बाहर से आने वाली ट्रकों पर नजर रख रही थी।

 

गत 4 मार्च को चेकिंग के दौरान हरिणाया की एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें टाइल्स के बीच छिपाकर रखी गई 175 पेटी प्राइम रेंज की अंग्रेजी शराब जब्त की गई। एडिशनल एसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक राजेंद्र सिंह भारद्वाज से पूछताछ की तो अंतर राज्यीय गिरोह का पता चला। राजेंद्र सिंह की निशान देही पर पुलिस ने मंदिर हसौद, टिकरापारा और तेलीबांधा थाना क्षेत्र में अवैध रूप ड्रंप की गई लाखों रुपए की शराब बरामद की है।

पुलिस ने इस मामले में राजधानी रायपुर में शराब खपाने वाले 4 आरोपी विजय रामानी राजेश सावलानी राजेश मोटवानी रुकनुद्दीन उर्फ रुको खान को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं ​हरियाणा पलवल निवासी ट्रक चालक राजेंद्र सिंह की निशान देही पर तस्कर गिरोह की गिरफ्तार के लिए पुलिस टीम हरियाणा रवाना की गई है।

पुलिस ने राजधानी के अलग अलग क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए मंदिर हसौद, टिकरापारा एवं तेलीबांधा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर रेड कार्यवाही कर अलग-अलग लोगों से कुल 50 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। आरोपियों के पास से 2 दोपहिया और तीन नग दोपहिया वहन भी जब्त किए गए हैं। जब्त शराब की कीमत 20 लाख 50 हजार आंकी गई है। सभी आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत ​मामला दर्ज किया गया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।