गोवा के सबसे बड़े कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से थमी 74 लोगों की सांसे
गोवा के सबसे बड़े कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से थमी 74 लोगों की सांसे

टीआरपी डेस्क। ऑक्सीजन की सप्लाई रुकने के कारण गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चार दिनों में मरने वालों की संख्या अब 74 हो गई है। इस अस्पताल में मंगलवार को 26, बुधवार को 20, गुरुवार को 15 और अब शुक्रवार को 13 मरीजों की जान चली गई है। कोरोना वार्ड में हुई इस मौत के कारण अस्पताल की फजीहत हो रही है।

गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH) में 15 कोरोना मरीजों की मौत के बाद एक बार फिर ऑक्सीजन की कमी के कारण शुक्रवार को 13 और लोगों की जान चली गई। बीती रात करीब दो बजे से सुबह छह बजे के बीच सिर्फ चार घंटे के अंदर 13 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये मौत ऑक्सीजन लेवल की कमी के कारण हुई है। सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट की गोवा पीठ को यह जानकारी दी है।

हाई कोर्ट की पीठ ने कहा कि गोवा सरकार ने आशंका जताई है कि इनमें से कुछ मरीजों की मौत ऑक्सीजन सप्लाई का प्रेशर कम होने की वजह से हुई होगी। एक साथ ऑक्सीजन के कई सिलेंडरों को जोड़ते समय प्रेशर कम हो गया था। अदालत ने कहा कि GMCH में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई मुहैया करने के उसके आदेश के बावजूद यह घटना हुई।

इन मरीजों की मौत भी सुबह दो बजे से छह बजे के बीच हुई है। कोर्ट आक्सीजन सप्लाई की कमी से हाल में हुई मरीजों की मौत से जुड़ी विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था। BJP की नेतृत्व वाली गोवा सरकार ने केंद्र सरकार को बताया है कि प्रतिदिन उसे महाराष्ट्र के कोल्हापुर से उसके कोटे का 11 टन ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑक्सीजन की कमी से अब तक 74 मरीज अपनी जान गंवा बैठे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर