टीआरपी न्यूज/ नई दिल्ली/रायपुर। देश इस वक्त कोरोना महामारी से गुजर रहा है। इससे निपटने के लिए सरकार ने बड़े राहत पैकेज की घोषणा की है।
भारत में कोरोना की वजह से जारी लॉकडाउन के बीच सरकार द्वारा 1.70 लाख करोड़ के आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा की गई है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत सरकार ने लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम के 3 घरेलू गैस सिलेंडर देने की घोषणा कर दी है।

अप्रैल, मई और जून के महीने में मिलेंगे गैस सिलेंडर

योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों को यह मुफ्त गैस सिलेंडर अप्रैल, मई और जून के महीने में मिलेंगे। हालांकि योजना का लाभ लेने वाले लोगों में गैस सिलेंडर मिलने की संख्या को लेकर असमंजस बना हुआ है। दरअसल, कई ऐसे लाभार्थी हैं जिन्होंने उज्जवला योजना के तहत 5 किलोग्राम का गैस सिलेंडर लिया है उन्हें समझ नहीं आ रहा कि सरकार के इस राहत पैकेज के तहत उन्हें कितने गैस सिलेंडर का लाभ मिल सकेगा।

8 गैस टंकियां मिलेंगी

सरकार द्वारा की गई घोषणा में साफ किया गया है कि 14.2 किलोग्राम वजन का एक-एक घरेलू गैस सिलेंडर अगले तीन महीने तक लाभार्थियों को मुफ्त दिया जाएगा। इसके साथ ही अधिकारियों ने यह भी साफ किया है कि जिन उपभोक्ताओं के पास 5 किलोग्राम के गैस सिलेंडर हैं उन्हें अगले तीन महीने के बीच 8 गैस सिलेंडर सरकार की ओर से दिए जाएंगे। ऐसे में 5 किलोग्राम का गैस सिलेंडर अलॉट कराने वाले उपभोक्ता ही इस दायरे में आएंगे।
बता दें कि सरकार द्वारा मुफ्त गैस सिलेंडर देने की घोषणा करने के बाद पीएम उज्जवला योजना के लगभग 8 करोड़ लाभार्थियों को इसका फायदा मिलने जा रहा है।

सरकार बैंक खाते में डालेगी पैसा

सरकार के राहत पैकेज के तहत लाभार्थियों के खाते में सरकार की ओर से राशि डाली जा रही है। इसके बाद लाभार्थी गैस सिलेंडर बुकिंग कर सकते हैं। गैस डिलीवरी बॉय को उन्हें गैस सिलेंडर का पैसा नकद देना होगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net