नईदिल्ली, देश में कोरोना वायरस डरावना होता जा रहा है, हर दिन नए कोरोना संक्रमितों के मामले में यह अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है, covid19india.org वेबसाइट के अनुसार पिछले 24 घंटों की अगर बात करें तो 24 घंटे में 8,134 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख को छूती दिख रही है.

2 लाख से बस चंद कदम दूर

फिलहाल देश में 1,73,491 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 85,873 एक्टिव केस मौजूद हैं. जबकि इस बीमारी से 82627 लोग ठीक भी हुए हैं, तो मौतों का आंकड़ा अब 4,980 तक पहुंच चुका है.

कहां कितने मामले ?

देश सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों में पहले नंबर पर महाराष्ट्र ही हैं. जहां 62,228 के कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं. जबकि 33,133 एक्टिव केस यहां पर है जिनमें से 26,997 लोग रिकवर भी कर चुके हैं. वहीं 2098 लोगों की मौत हो चुकी है ।

देखिये पूरे देश में कोरोना संक्रमितों के राज्यवार आंकड़े

India1,73,49185,87382,6274,980
State/UTConfirmedActiveRecoveredDeceased
Maharashtra62,22833,13326,9972,098
Tamil Nadu20,2468,77611,313157
Delhi17,3869,1427,846398
Gujarat15,9446,3538,611980
Rajasthan8,3652,9375,244184
Madhya Pradesh7,6453,0424,269334
Uttar Pradesh7,4452,8344,410201
West Bengal4,8132,7361,775302
State Unassigned4,6734,67300
Bihar3,3592,1351,20915
Andhra Pradesh3,3301,0362,23460
Karnataka2,7811,83789448
Telangana2,4259731,38171
Punjab2,1972061,94942
Jammu and Kashmir2,1641,26187528
Odisha1,7237379779
Haryana1,72176294019
Kerala1,1515775659
Assam1,0589251264
Uttarakhand7166071024
Jharkhand5213002165
Chhattisgarh4153141001
Himachal Pradesh295203836
Chandigarh289961894
Tripura254871670
Ladakh7431430
Goa6928410
Manipur595360
Puducherry5336170
Andaman and Nicobar Islands330330
Meghalaya2714121
Nagaland252500
Arunachal Pradesh3210
Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu2110
Mizoram1010
Sikkim1100
Total1,73,49185,87382,6274,980