Novak Djokovic को बड़ा झटका, नहीं खेल पाएंगे Australian ओपन, आव्रजन मंत्री के फैसले को बरकरार रखते हुए कोर्ट ने खारिज की अपील
Novak Djokovic को बड़ा झटका, नहीं खेल पाएंगे Australian ओपन, आव्रजन मंत्री के फैसले को बरकरार रखते हुए कोर्ट ने खारिज की अपील

टीआरपी डेस्क। विश्व के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविचका भी नाम पहले दौर के लिए जारी शेड्यूल में शामिल किया गया था। साल 2022 का पहला ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन सोमवार से शुरू हो रहा है लेकिन वह अब इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई कोर्ट ने वीजा रद्द किए जाने के खिलाफ उनकी अपील को खारिज कर दिया है ऐसे में अब जोकोविच को जल्द ही ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटाया जाएगा।

लेकिन अब यह संभव नही

शेड्यूल के मुताबिक जोकोविच को गैर वरीयता प्राप्त हमवतन खिलाड़ी मिओमिर केक्मानोविक का सामना करना था। यह मैच सोमवार को रॉड लेवर एरिना में शाम के सत्र में खेला जाना निर्धारित था। जोकोविच फैसला अपने पक्ष में आने पर ही आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव कर पाते, लेकिन अब यह संभव नही है।

आव्रजन मंत्री के फैसले को रखा बरकरार

ऑस्ट्रेलिया के आव्रजन मंत्री ने शुक्रवार 14 जनवरी को जोकोविच का वीजा रद्द करने का फैसला किया था।रिकॉर्ड 9 बार के ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सर्बियाई स्टार ने देश से बाहर निकाले जाने के इस फैसले के खिलाफ अपील की थी। रविवार 16 जनवरी को फेडरल कोर्ट के तीन जजों ने दिग्गज खिलाड़ी के खिलाफ फैसला सुनाया और वीजा को जनहित के आधार पर रद्द करने के आव्रजन मंत्री के फैसले को बरकरार रखा।

सरकार ये नियम लागू करेगी या उन्हें देगी छूट

ऑस्ट्रेलियाई कोर्ट के फैसले के बाद जोकोविच पर ऑस्ट्रेलिया में तीन साल तक प्रवेश करने पर प्रतिबंध लग सकता है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार की आव्रजन नियमों के अनुसार, निर्वासन के आदेश दिए जाने पर संबंधित व्यक्ति तीन साल तक वापस ऑस्ट्रेलिया नहीं लौट सकता। अब जोकोविच पर भी ऑस्ट्रेलियाई सरकार ये नियम लागू करेगी या उन्हें छूट देगी, इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है। जोकोविच ने कोविड-19 के खिलाफ अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है और जब तक उन्हें निर्वासित नहीं किया जाता, तब तक वह मेलबर्न में नजरबंद रहेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर