बड़ी खबर- जशपुर कांड में मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये सहयोग राशि देगी सरकार, टीआई लाइन अटैच, एसआई निलंबित

टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक गांजे से भरी कार भीड़ को रौंदते हुए निकल गई। जिसमें एक की मौत, 20 लोग घायल हो गए हैं। हादसे में 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगांव में ये भीड़ दुर्गा विसर्जन को लेकर जमा हुई थी।

यहां दुर्ग पंडालों से मां दूर्गा की प्रतिमा लेकर लोग विसर्जन के लिए गांजे बाजे के साथ निकले थ। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही कार ने उन्हें ठोकर मारी है। हादसे के बाद से आस-पास के लोगों में काफी नाराजगी है। घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र में हुई है। इस हादसे से गुस्साए लोगों ने चलती कार को रोक कार में आग लगा दी है।

जानकारी के मुताबिक, हादसे करीब दोपहर डेढ़ बजे के आस-पास हुआ है। उस वक्त पत्थलगांव में 7 दुर्गा पंडालों की मूर्ति को विसर्जन करने के लिए लोग नदी में ले जा रहे थे कि अचानक आई तेज रफ्तार कार ने विसर्जन करने जा रही भीड़ को रौंद दिया। इसके बाद कार सवार मौके से भाग निकले। इस हादसे में शहर के गौरव अग्रवाल (21) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बैंड बजा रहे 4 लोग भीं गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घटना के बाद ही मौके पर अफरा तफरी मच गई और आस-पास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस थाने में जाकर हंगामा किया। पत्थलगांव के एएसआई व एसपी को निलंबित कर दिया गया है। मौके पर कलेक्टर एसपी मौजूद हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर