मानव तस्करी के गिरोह का हुआ भंडाफोड़, कब्जे से 3 लड़कियो को छुडाया पुलिस ने
मानव तस्करी के गिरोह का हुआ भंडाफोड़, कब्जे से 3 लड़कियो को छुडाया पुलिस ने

टीआरपी डेस्क। मोबाइल से मिसकॉल करके लड़कियों को फांसने वाले एक गिरोह को पकड़ने में बालोद जिले की पुलिस को सफलता मिली है। मध्य प्रदेश का यह गिरोह लड़कियों को प्रेमजल में फंसा कर शादी का झांसा देता और फिर बुलाकर किसी और के हवाले कर देता। फिर यहाँ से शुरू हो जाता लड़कियों के शोषण का सिलसिला। बालोद की पुलिस ने ऐसी ही तीन लड़कियों को छुड़ाते हुए 7 लोगों को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

इस मामले का खुलासा करते हुए बालोद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते ने बताया कि जिले के रनचिरई थाना क्षेत्र से तीन लड़कियों के लापता होने की खबर को पुलिस ने गंभीरता से लिया और मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर पतासाजी शुरू की। दरअसल यहाँ से पहले एक लड़की गायब हुई फिर अचानक दो और लड़कियां लापता हो गईं। जाँच के दौरान आरोपियों का लोकेशन शिवपुरी, इंदौर क्षेत्र में मिला, जिसके बाद टीम बनाकर करवाई के लिए भेजा गया।

बीमारी के बहाने रुपये भी मंगवाए

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते ने बताया कि मध्य प्रदेश शिवपुरी के रहने वाले नीलेश कुमार ने बालोद इलाके की एक युवती को पहले मिसकॉल किया, फिर दोनों के बिच बातचीत शुरू हो गई। फोन कॉल और फेसबुक के माध्यम से नीलेश कुमार ने युवती को प्यार के जाल में फंसाया। इसी दौरान नीलेश ने खुद को बीमार बताकर युवती से इलाज के लिए अपने खाते में रूपये भी मंगाए। उसके बाद उसे शादी का झांसा देकर नागपुर बुला लिया। यहाँ से वह उसे इंदौर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म भी किया।

नौकरी के बहाने सहेलियों को भी बुलवाया

नीलेश ने इस युवती के माध्यम से उसकी दो अन्य सहेलियों को भी नौकरी का झांसा देकर बुलाया जहां से युवतियों को गुजरात भेज दिया। बालोद जिले के जवानों और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने पूरे मामले की जांच की और मोबाइल लोकेशन के आधार परसबसे पहले दो युवतियों को बरामद किया है, जिन्हें आरोपी ने कमरे में बंद कर रखा था।

शादी के बहाने बुलाया और कर दिया दोस्त के हवाले

मानव तस्करी के मुख्य आरोपी नीलेश से दो लड़कियों के बरामद होने के बाद जब उससे पहली लड़की के बारे में पूछा गया तो पता चला कि नीलेश ने लड़की को अपने दोस्त के हवाले कर दिया है। इसके बाद उस लड़की को भी बरामद कर वापस बालौद लाया गया।

आरोपी के माँ बाप को भी किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी के माँ बाप सहित कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के इस कृत्य के बारे में उसके परिजनों को भी पता था, मगर उन्होने बेटे को ऐसा करने से नहीं रोका। सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आरोपी मध्यप्रदेश के शिवपुरी के रहने वाले है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है

पहले भी हो चुकी हैं इस तरह की घटनाएँ

मोबाइल फोन पर मिसकॉल करके लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने और देहव्यापार में धकेलने के अनेक मामले पूर्व में प्रकाश में आ चुके हैं। मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में ऐसे युवकों का गिरोह सक्रिय है, ऐसे लोग छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य इलाके की भोली भली लड़कियों को फांस कर उनकी तस्करी कर रहे हैं। बहरहाल छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी के एक और मामले का खुलासा हो गया है, उम्मीद की जा रही है कि पुलिस को मामले की तफ्तीश में मानव तस्करी से जुड़े दूसरे मामलो का खुलासा हो सकेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…