रायपुर। सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करना आपको जेल की हवा खिला सकता है। जी हां राजधानी पुलिस ने एक ऐसे आईटी इंजीनियर को गिरफ्तार किया है जो फेसबुक पर भड़काउ पोस्ट किया करता था। युवक पर आरोप है कि उसने फेसबुक पर फर्जी आई़डी के जरिए हिंदू लड़कियों और पाकिस्तानी एक्ट्रेस की फोटो लगाकर साम्प्रदायिक पोस्ट किया।

आपको बता दें कि युवक आईटी का छात्र है। कुछ समय पहले ही पुलिस को सूचना मिली थी कि कबीर नगर के एमआईजी-68 निवासी रवि पुजारी नाम बदल फेसबुक पर भड़काउ पोस्ट करता था। उसने पाकिस्तानी लड़कियों के नाम से कई फर्जी आईडी भी फेसबुक पर बना रखा है। सोशल मीडिया में वह खुद को आईएमएफ, डब्ल्यूएचओ और डब्ल्यूटीओ से संगठन का सदस्य बताता है।

8 साल से चला रहा था फर्जी अकाउंट

जैसे ही इस मामले की शिकायत मिली एसएसपी आरिफ शेख ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए साइबर सेल की संयुक्त टीम को तत्काल निर्देश दिया। जांच के आधार पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक पिछले 11 सालों से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। अभी तक आईटी से पास नहीं हो सका है। आरोपी रवि पुजारी 2012 से फेसबुक पर निशा जिंदल और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मिरहा पाशा के नाम से आईडी चला रहा था।

टीआरपी की अपील, न करें भड़काऊ व साम्प्रदायिक पोस्ट

आरोपी के फेसबुक पर 4 हजार से ज्यादा दोस्त और 10 हजार से अधिक फॉलोवर हैं। आरोपी के खिलाफ कबीर नगर थाने में 153A, 295A I.P.C. के साथ 67C I.T. ACT के तहत मामला दर्ज किया गया है। टीआरपी आपने पाठको को अगाह करता है कि सोशल मीडिया में किसी भी तरह के भड़काऊ पोस्ट या साम्प्रदायिक पोस्ट करने से बचें।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।