चावल से लदे ट्रक में एकाएक लगी आग, FCI गोदाम में अपनी बारी का इंतजार कर रहा था चालक, लाखों का हुआ नुकसान
चावल से लदे ट्रक में एकाएक लगी आग, FCI गोदाम में अपनी बारी का इंतजार कर रहा था चालक, लाखों का हुआ नुकसान

कोरबा। CMR का चावल लेकर FCI के गोदाम में पहुंचे ट्रक में अचानक आग लग गई। वाहन पर सवार ड्राइवर ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। इस आग पर काबू पा लिया गया, मगर तब तक काफी मात्रा में धान जल चुका था।

राइस मिल से लेकर आया था चावल

कोरबा जिले के कटघोरा नगर में यह घटना घटी, जहां फ़ूड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया FCI का गोदाम है। ट्रक चालक ने बताया कि वह रजकम्मा स्थित संतोषी राइस मिल से चावल भरकर गोदाम आया हुआ था और अपनी बारी का इंतजार कर रहा था, तभी संभवतः शार्ट सर्किट की वजह से ट्रक के केबिन में आग लग गयी। आनन-फानन में चालक ने किसी तरह वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान मौके से सूचना भेजकर फायर ब्रिगेड को बुलवाया गया, हालांकि दमकल के पहुंचने तक आसपास के लोगो ने अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया था।

इस बीच घटनास्थल पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग को काबू में किया, इस घटना लाखों का नुकसान हुआ है। ट्रक में करीब 500 बोरी धान लोड था। यह चावल राइस मिलर द्वारा सरकारी धान की मिलिंग करके भेजा हुआ था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर