आवासीय भवन
रायपुर में आवासीय भवन के ऊपर लगे टावर में अचानक लगी भीषण आग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर के कबीर नगर इलाके में एक आवासीय भवन के ऊपर लगे मोबाइल टावर में गुरुवार सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप गया मच गया. बताया जाता है कि आग की लपटों ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया. टॉवर में आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

इसके बाद घटना की सूचना लोगों ने फायर बिग्रेड और पुलिस को दी। कुछ देर के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आगजनी की घटना के दौरान डरे-सहमे रहवासियों को चिंता सता रही थी कि कहीं आग और न फ़ैल जाए.

जानकारी के मुताबिक, जिस आवासीय भवन के ऊपर लगे मोबाइल टाॅवर में आग लगी है, वह काफी सघन क्षेत्र है. इस आगजनी की वजह से आसपास के लोग काफी ज्यादा डरे हुए हैं। लोगों को डर था कि कही आग से पिघलकर यदि टाॅवर गिर पड़ा, तो गंभीर हादसे को नकारा नहीं जा सकता था. इसके चलते गंभीर स्थिति उत्पन्न हो सकती थी.

दूर तक देखी गई भीषण आग की लपटें

फिलहाल, टावर में आग लगने के वजह की जांच की जा रही है। रायपुर के कबीर नगर स्थित लालमति अस्‍पताल के समीप टावर में भीषण आग की लपटें काफी दूर तक देखी गई। लपटें निकलती देख आसपास के लोग सबसे पहले आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े ।वहीँ, क्षेत्रीय नागरिकों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…