टीआरपी डेस्क​। बॉलीवुड के मशहूर विलेन डैनी डेन्जोंगपा को कौन नहीं जानता, लेकिन क्या आप उनका असली नाम जानते है ? जी हां इस विलेन का नाम है शेरिंग फ‍िंटसो डेन्जोंगपा।

दरअसल इस नाम को लेने में उनके दोस्तों को काफी परेशानी होती थी। उनका नाम लेने में उनके सभी दोस्‍तों को काफी मुश्‍किल होती थी। फिल्म एंड टीवी इंस्टीट्यूट पुणे में पहुंचने के बाद उनकी मुलाकात जया बच्‍चन से हुई जो उनकी ही क्‍लास में थीं। जया को भी उनका नाम लेने में मुश्‍किल आती थी इसलिए उन्‍होंने उनका नाम डैनी रख दिया और आगे चलकर यही नाम दुनियाभर में फेमस हो गया। सिक्किम में जन्म डैनी भुटिया जाति के हैं एवं भुटिया इनकी मातृभाषा है। अपने शुरूआती दिनों में ये नेपाली तथा हिन्दी फ़िल्मों में गीत गाते थे।

शराब कंपनियों के भी मालिक

फिल्मों में काम करने के अलावा डैनी नार्थ ईस्ट में शराब कंपनियों के भी मालिक है। डेन्जोंगपा के पास युक्सोम ब्रेवरीज और राइनो ब्रेवरीज नाम की बीयर कम्पनियां हैं। युक्सोम ब्रेवरीज भारत की तीसरी बड़ी कंपनी है, जो हर साल 3 मिलियन शराब बेचती है। यह कंपनी ओडिशा में एक शराब कंपनी और असम में भी राइनो ब्रेवरीज की मालिक है। इसका संचालन डैनी और उनके परिवार के द्वारा किया जाता है।

DANSBERG DIET (प्रीमियम स्ट्रॉन्ग बीयर)
DENZONG 9000 (मजबूत बीयर)
JHOOM (इंडियन प्रीमियम लेगर बीयर)
हिमालयन ब्लू (प्रीमियम लेगर बीयर)
इंडिया स्पेशल (प्रीमियम स्ट्रॉन्ग बीयर)
DANSBERG 16000 (सुपर स्ट्रॉन्ग बीयर)
HEMAN 9000 (अल्ट्रा सुपर स्ट्रॉन्ग बीयर)
YETI (स्पेशल एक्सपोर्ट लेगर बीयर)
DANSBERG RED (सुपर स्ट्रॉन्ग बीयर)
हिट [4] (सुपर स्ट्रॉन्ग बीयर)
इंडिया स्पेशल (क्वॉलिटी बीयर)

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।