बिलासपुर। अनमोल इंडिया चिटफंड मामले (Anmol India Chit Fund Cases) में अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) पूरी तरह से घिर चुके हैं। उनके उपर राजनांदगांव (Rajnandgaon) थाने में भी एफआईआर (FIR) दर्ज है। ऐसे में उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट की शरण ली है। हाईकोर्ट (High Court) में चिटफंड मामले पर सोमवार को पूर्व सीएम रमन सिंह के बेटे और पूर्व बीजेपी सांसद अभिषेक सिंह ने एफआईआर निरस्त कराने की याचिका लगाई है।

डॉ रमन सिंह (Dr Raman Singh) के बेटे अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) के साथ ही मेयर मधुसूदन यादव (Mayor Madhusudan Yadav) के खिलाफ भी एफआईआर राजनांदगांव में दर्ज है। कोर्ट के आदेश पर अब तक 32 मामले अभिषेक सिंह के खिलाफ दर्ज हैं। एफआईआर के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। अनमोल चिटफंड कंपनी को प्रमोट करने का अभिषेक सिंह पर आरोप है। चिटफंड कम्पनी के पीड़ितों ने  अब इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)  में  अनमोल इंडिया चिटफंड घोटाला (Anmol India Chit Fund Cases) एक बहुचर्चित मामला है। इस मामले में छत्तीसगढ़ के कई परिवार बर्बाद हो गए हैं। अभिषेक सिंह पर छत्तीसगढ़ में अनमोल इंडिया चिटफंड कंपनी (Anmol India Chit Fund Company) के जरिए निवेशकों से करोड़ों की ठगी करने का आरोप है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें