कोरबा : प्रदेश के कोरबा जिले में के बांकीमोंगरा कोल परियोजना में अंडरग्राउंड कोल माइंस में काम कर रहे एक मजदूर के ऊपर कोयले का बड़ा हिस्सा गिरा जिससे मजदूर की मौत हो गई है। यह घटना में खदान प्रबंधन की लापरवाही उजागर करने वाली है। हादसे के बाद मृतक को लेने एंबुलेंस तक नहीं पहुँचा जिसके कारण मजदूरों को अपने साथी को ट्रक से अस्पताल ले जाना पड़ा।

जानकारी के अनुसार कुदरीपारा निवासी रामचरण उरांव बांकीमोंगरा कोल परियोजना में कार्यरत था। शनिवार की रात को वह तय समयानुसार अपनी ड्यूटी पर गया। उसकी ड्यूटी सुबह 6 बजे तक की थी, लेकिन ड्यूटी खत्म होने से पहले ही करीब 4-5 बजे कोयले का एक बड़ा हिस्सा उसके ऊपर गिर गया, जिससे उसने दम तोड़ दिया। बांकीमोंगरा कोल परियोजना SECL (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के अंतर्गत आता है। और यहाँ जमीन के नीचे से कोयला निकालने अर्थात अंडरग्राउंड माइनिंग का काम किया जाता है। यहां अलग-अलग शिफ्ट में 200 से भी ज्यादा मजदूर काम करते हैं।

सूचना के अनुसार जब घतना हुई तब मृतक मजदूर इस अंडरग्राउंड परियोजना में ड्रिल मशीन के जरिए कोयला निकाल रहा था। अचानक कोयले का एक बड़ा हिस्सा उसके ऊपर गिरा। जिसके बाद वह घायल हो गया और जोर-जोर से कराहने लगा। कराहने की आवाज सुनकर वहां मौजूद साथी मजदूर मौके पर पहुंचे और कोयले के नीचे से उसे निकाला। इसके बाद मजदूरों और कर्मचारियों ने खदान प्रबंधन से एंबुलेंस बुलाने की मांग की, लेकिन काफी देर प्रतिक्षा करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची। जिसके बाद मजदूरों ने अपने घायल साथी को ट्रक से ही SECL के अस्पताल तक पहुँचाया, अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया है। प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर