ट्रांसफार्मर सप्लाई करने की बात कह कर आरोपी ने प्लानिंग के साथ कारोबारी से की 40 लाख धोखाधड़ी
image source google

रायपुर। छत्तीसगढ़ में धोखाधड़ी का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी तौर पर राजधानी रायपुर में कारोबारी के साथ 40 लाख रुपयों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पूरी प्लानिंग के साथ इस घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी घटना के बाद से ही फरार है।

गौरतलब है कि मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है जहां ट्रेडिंग का व्यवसाय करने वाले कारोबारी रमेश अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि आरोपी अमित तोषनीवाल ने उनसे 40 लाख रुपये धोखाधड़ी कर के ले लिए है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि आरोपी से उसका परिचय 3 वर्ष पूर्व हुआ था व उसने खुदको एमजी रोड स्थित एक फर्म का मालिक बताया था। इसके बाद दोनों के ही बीच व्यापारिक संबंध रहे और दोनों ने साथ में काम भी किया।

इस बीच आरोपी अमित ने प्लान बनाकर अल्ट्राटेक कंपनी का फर्जी परचेस आर्डर दिखा कर जयपुर की कंपनी से माल खरीद अल्ट्राटेक कंपनी को माल(ट्रांसफार्मर) सप्लाई करने की बात कहते हुए 40 लाख रुपए बैंक के माध्यम से तथाकथित जयपुर की एसएम इंटरनेशनल कंपनी के खाते में ज़मा करवाये जिसके बाद माल अल्ट्राटेक कंपनी के प्लांट में डिलीवर होने की भी बात कही।

अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर परचेस आर्डर बनाने से किया था इंकार

जब प्रार्थी रमेश अग्रवाल ने अमित के फोन बंद आने पर व अल्ट्राटेक कंपनी से किसी प्रकार का कोई रिस्पांस नही आने पर खुद प्लांट जाकर जानकारी ली तो वह हक्के-बक्के रह गए। प्लांट में मौजूद अधिकारियों ने किसी भी प्रकार का ट्रांसफार्मर का परचेस आर्डर बनाने से साफ इंकार कर दिया जिसके बाद अमित के घर महोबाबाज़ार स्थित किराये के मकान में पहुँचने पर रमेश को पता चला कि वह मकान खाली कर 1 रात पहले ही जा चुका है।

इसी बीच जब कारोबारी रमेश एमजी रोड स्थित अमित की बताई हुई दुकान पर पहुँचे तो पता चला कि अमित उक्त फर्म का मालिक नहीं बल्कि वहां काम करने वाला मात्र एक कर्मचारी है और जो 5-6 दिन से नौकरी पर नहीं आ रहा है। इस पूरे मामले की शिकायत कारोबारी ने ASP लखन पटले से की थी जिसके बाद मामले की जांच कर आज़ाद चौक थाना पुलिस ने आरोपी अमित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी घटना को अंजाम देकर अपने परिवार सहित फरार हो गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net