उर्वरकों की मुनाफाखोरी के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी, 08 विक्रेताओं के उर्वरक जब्त, 36 को नोटिस
उर्वरकों की मुनाफाखोरी के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी, 08 विक्रेताओं के उर्वरक जब्त, 36 को नोटिस

जांजगीर-चांपा। जिले में खाद की कालाबाजारी पर नकेल कसने, बिना लाइसेंस एवं बिना सर्टिफीकेट प्रमाणीकरण के कीटनाशक औषधि विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। यहां अब तक 36 उर्वरक एवं किटनाशक विक्रेताओं के खिलाफ नियम, अधिनियम का पालन नही करने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। साथ ही 8 विक्रेताओ को अधिक मूल्य पर उर्वरक बेचने पर उर्वरक जप्ती की कार्यवाही की गई है।

अधिक कीमत पर यूरिया बेचते पकड़ाया

कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर गठित टीमों द्वारा उर्वरक का व्यवसाय करने वालों के यहां औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम पेड्री के मेसर्स कश्यप कृषि केन्द्र प्रोपाइटर रोहित कुमार कश्यप के प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया। जहां यूरिया खाद निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर विक्रय करते पाया गया। साथ ही बिना आधार कार्ड के पीओएस में बिना अंगूठा लगवाये यूरिया का वितरण किया जा रहा था। दुकान में लाइसेंस की छायाप्रति एवं मूल्य सूची प्रदर्शित नही पाया गया।

इस प्रतिष्ठान के खिलाफ जांच दल द्वारा कार्यवाही करते हुए आगामी 21 दिनों तक विक्रय पर प्रतिबंधित कर दिया गया। उप संचालक कृषि एम.आर तिग्गा, जिला स्तरीय निगरानी दल के नोडल अधिकारी आर.एन.गांगे, कृषि विकास अधिकारी (निरीक्षक) नंद कुमार दिनकर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी शिव कुमार राठौर एवं एस. के. राठौर द्वारा खाद, कीटनाशक, दवाईयाँ के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जा रहा है और कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net