रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के खतरे के बीच राजधानी रायपुर में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है। इसी बीच बीते दिन 7 और नए मरीजों की पहचान हुई है। इनमें से एक मरीज शहर से लगे धरसींवा का रहने वाला है। बता दें अगस्त के 11 दिन में अब तक शहर में डेंगू के 48 मरीज मिल चुके हैं।

बढ़ते डेंगू के खतरे के बीच डेंगू मरीजों की जानकारी छिपाने के मामले में शहर के दो निजी अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मरीजों की मौत के बाद हंगामा मचा तो स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुर की है।

शनिवार को समता कॉलोनी स्थित पेटल्स हॉस्पिटल में चूणामणि वार्ड निवासी महेश पनिका की 13 वर्षीय बेटी भावना की मौत हो गई। वहीं रविवार को अभनपुर विकासखंड के लमकेनी निवासी दीपक दीवान की लालपुर स्थित एमएमआई हॉस्पिटल मौत हुई। परिजनों के मुताबिक दोनों को डेंगू था।

रायपुर के इन इलाकों में मिले डेंगू से पीड़ित मरीज

वहीं जिन इलाकों में नए मरीज मिले हैं। उनमें अग्रसेन चौक, लोधी पारा, श्रीनगर, खमतराई, कबीर नगर और राजातालाब शामिल है। एलाइजा जांच के लिए 4 सैंपल नेहरू मेडिकल भेजे गए हैं।

कल से 10 जॉन में लगाया जाएगा शिविर 

नोडल अधिकारी डॉ. विमल किशोर राय के अनुसार श्रीनगर, खमतराई इलाके में डेंगू के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कैंप लगाकर लोगों की जांच की जा रही है।वहीं पूरे 10 ज़ोन में कल से डेंगू के लिए विशेष शिविर लगाया जाएगा। शिविर में मरीज़ अपना चेकअप करा सकते है।

शहीद चूड़ामणि वार्ड, संतराम दास वार्ड रामनगर में बीते दिन 152 से अधिक लोगों का टेस्ट किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने शहर जिले के सभी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि डेंगू से पीड़ित कोई भी मरीज उनके यहां भर्ती होता है तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी जाएं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर.

Trusted by https://ethereumcode.net