रायपुर : प्रदेश में आरक्षण को लेकर काफी विवाद हो रहा है। इसी बिच छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सिविल जज के 48 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर भर्ती प्रक्रिया निकाली गयी है। इसके लिए आवेदन 12 दिसंबर से जमा करने होंगे। सिविल सेवा के पदों की तरह इस बार भी नहीं बताया गया कि किन-किन वर्गों के लिए कितने पोस्ट आरक्षित रहेंगे। अफसरों का कहना है कि परीक्षा के पहले यह तय कर लिया जाएगा।

बता दे की विज्ञापन जारी होने के बाद से आरक्षित वर्ग के लोगों की चिंता बढ़ गई है। ऐसा इस लिए हुआ है क्योंकि सिविल जज के 48 पदों के लिए जो विज्ञापन जारी हुआ है वो बगैर आरक्षण रोस्टर के जारी हुआ है। ऐसे में आरक्षित वर्ग के लोगों की चिंता बढ़ गई है कि इस बार आरक्षित सीटें होंगी या नहीं। बता दें कि, इससे पहले राज्य सेवा के लिए भी बगैर आरक्षण रोस्टर के विज्ञापन जारी किया गया था। (CGPSC issued advertisement)

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर