रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा है कि मोदी सरकार के आने के बाद बीते 7 साल में परिस्थितियां बिल्कुल बदल गयी हैं। नोटबन्दी के बाद देश की जो अर्थव्यवस्था गड़बड़ाई, फिर कभी पटरी पर नहीं आ पाई। GST के तहत खाने पीने की चीज़ों पर अनावश्यक टैक्स लगाया गया, तेल की कीमतों पर एक्साइज ड्यूटी भी बढ़ाई गई। इन सब के चलते लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर ही कांग्रेस पार्टी द्वारा जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है।

NDA ने 7 साल में 25 लाख करोड़ वसूले

राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में पीएल पुनिया ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतें कम होने पर भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाये गए, पहले की अपेक्षा प्रति बैरल आधी कीमत होने के बाद भी पेट्रोल डीजल सैकड़े का आंकड़ा पार कर गए हैं। और सरकार ने इसकी आड़ में बीते 7 साल में 25 लाख करोड़ वसूल कर लिये। सरकार को अपने मित्र उद्योगपतियों की चिंता है जनता की नहीं। पेट्रोल डीजल में वैट कम करने वाले राज्यों में पहले से वैट बहुत अधिक था, वहां वैट घटाने के बाद भी छत्तीसगढ़ से ज़्यादा वैट है।

आर्थिक कुप्रबंधन भी महंगाई की वजह

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार का आर्थिक कुप्रबंधन भी महंगाई बढ़ाने का बड़ा कारक सिद्ध हुआ है। असंगत करारोपण, बेतहाशा एक्साइज टैक्स के कारण डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़े जो महंगाई को बढ़ाने में बड़ा कारण बना। इसके साथ ही निजी क्षेत्र को बढ़ावा देने वाली नीति के कारण सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां हतोत्साहित हुई और महंगाई बढ़ी।


प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आवश्यक वस्तुओं की कीमतों का तुलनात्मक अध्ययन करके आंकड़ा भी प्रस्तुत किया है, और डीजल-पेट्रोल की कीमते बढ़ने के चलते आवश्यक वस्तुओ की कीमत कहाँ तक पहुँच गई हैं, इसकी भी सूची भी उपलब्ध कराइ है। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बताया कि जनजागरण अभियान के तहत लोगों तक जाकर उन्हें NDA सरकार के कार्यकाल में बढ़ती महंगाई के विषय में जागरुक किया जा रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर