मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
image source : google

टीआरपी डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बंगाल के मालदा में चुनावी सभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर निशाना साधा। सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि एक महीने में बंगाल की धरती पर परिवर्तन दिखाई देगा। उन्होंने आगे कहा कि बंगाल में एक बुजुर्ग माता को टीएमसी के गुंडों ने पीटा, लेकिन सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया। 2 मई के बाद टीएमसी के गुंडे जान की भीख मांगेंगे और गले में तख्ती लटकाकर माफी मांगेंगे।

रामद्रोहियों का बंगाल में कोई काम नहीं

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जहां भारत की जनता राम के बगैर कोई काम नहीं करती। वहीं बंगाल में जय श्रीराम के नारे को प्रतिबंधित करने का काम किया जा रहा है। जो लोग रामद्रोही हैं, उनका बंगाल में कोई काम नहीं है। अपराधी अगर अपराध करता है तो पुलिस का काम है, अपराधी को सजा देना। राज्य में जब बीजेपी की सरकार बनेगी तो टीएमसी और लेफ्ट के गुंडे जान की भीख मांगेंगे। उस समय के खातिर हम सबको अपने आपको तैयार करना होगा।

बंगाल में किसान सम्मान निधि नहीं हुआ लागू

यूपी के सीएम ने कहा कि, “बंगाल की मौजूदा सरकार घुसपैठियों को बाहर करने की बात पर तिलमिला जाती है। यह सरकार केंद्र सरकार की किसी भी योजना का लाभ जनता को देने में फेल है। उन्होंने कहा कि बंगाल की मौजूदा सरकार को पता है कि अगर केंद्र की योजनाओं का लाभ जनता को मिला तो वोटबैंक नहीं बन पाएगा। यही वजह है कि बंगाल में किसान सम्मान निधि को लागू नहीं होने दिया गया।

CAA और लव जिहाद पर ममता सरकार को लिया आड़े हाथ

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि CAA जब लागू हुआ तो बंगाल में हिंसा क्यों होती है ? यह सत्ता की प्रायोजित हिंसा है। बंगाल में आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं किया गया। केंद्र की किसी भी योजना का लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल रहा है। योगी बोले कि बंगाल में लव जिहाद को अंजाम दिया जा रहा है। जिसे यहां की सरकार इसे रोक नहीं पा रही है।

24 घंटे में गो-तस्करी बंद करवा देगी बीजेपी सरकार

साथ ही योगी ने कहा कि गो-हत्या रोकने के लिए काम किया जा रहा है। आज यूपी में कोई गो-हत्या नहीं कर सकता। योगी ने ऐलान किया कि बंगाल में बीजेपी की सरकार आई तो 24 घंटे में गो-तस्करी बंद करवा देंगे।]

आपको बता दें, पश्चिम बंगाल पहुंचने से पहले योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया था। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि नमस्कार बंगाल…सनातन संस्कृति की जागृत धरा पर आज आप सभी के बीच उपस्थित होने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हो रहा है। ‘वंदे मातरम्’ के अमर उद्घोष से सम्पूर्ण देश की राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने वाली वीर भूमि को मेरा नमन…जय श्री राम।’

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…