After registering the FIR, Munawwar Rana said - My weakness is that I love Modi ji
तालिबानी हिंसा पर महर्षि वाल्मिकी से तालिबान की तुलना के दिए गए बयान पर मामले में लखनऊ में उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज होने के बाद अपने बयान से पलट गए तालिबान तो एक जंगली कौम है और हिंदुस्तान एक मुल्क।

लखनऊ। मशहूर शायर मुनव्वर राना पिछले काफी समय से विवादों में हैं। तालिबानी हिंसा पर महर्षि वाल्मिकी से तालिबान की तुलना के दिए गए बयान पर मामले में लखनऊ में उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज होने के बाद यू टर्न लेते हुए अपने बयान से पलट गए, एक न्यूज चैनल से बातचीत में राना ने कहा कि तालिबान से ज्यादा हथियार भारत में माफियाओं के पास होने की बात को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।तालिबान तो एक जंगली कौम है और हिंदुस्तान एक मुल्क।

कोई तुलना नहीं

मुनव्वर राना ने विवाद के बीच अब कहा उनको पीएम नरेंद्र मोदी से इश्क भी हो गया है नरेंद्र मोदी सरकार में देश के विकास के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं मोदी जी को पसंद करता हूं। मेरी कमजोरी है कि मैं तो मोदी जी से इश्क करता हूं। और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी वह बेहद मुरीद हो गए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अगर सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो शायद वो लोगों से मोहब्बत से मिलने लगें।

मैं शर्मिंदा हुआ…

जब मैंने अवॉर्ड वापस किया था तो नरेंद्र मोदी अपने पीए के जरिए मुझे बुलाया था और मैं नहीं आ पाया था। लेकिन मेरी मां के निधन पर उन्होंने मुझे पत्र लिखा था और मैं काफी शर्मिंदा हुआ। मैं मोदी जी से मिलने गया तो मैंने कहा कि सर, मैं इसलिए मिलने आया हूं कि आपने जब मेरी मां के निधन पर पत्र लिखा तो शर्मिंदा हुआ। मैंने उनसे आगे कहा कि सबका साथ-सबका विकास का नारा सच्चे तौर पर अमल में आ जाए तो मैं आपको इतिहास के पन्नों में सम्राट अशोक की तरह देखना चाहूंगा, दागदार प्रधानमंत्री की तरह नहीं।