कोरोना काल में डगमगाई बच्चों की पढ़ाई के बाद अब शिक्षकों की करतूतें आने लगी सामने...नशे में धुत जमीन पर गिरा मिला मास्टर
कोरोना काल में डगमगाई बच्चों की पढ़ाई के बाद अब शिक्षकों की करतूतें आने लगी सामने...नशे में धुत जमीन पर गिरा मिला मास्टर

गरियाबंद। हमारे देश में स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, जहां गुरु शिक्षा के साथ बच्चों को अच्छे संस्कार देते हैं, लेकिन जब इस शिक्षा के मंदिर में खुद शिक्षक ही शराब पीकर आने लगे तो बच्चों के भविष्य पर क्या असर होगा? आप अंदाजा लगा सकते हैं। ऐसा ही कुछ मामला छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के मैनपुर ब्लॉक से एक शिक्षक का सामने आ रहा है।

दरअसल गरियाबंद के मैनपुर ब्लॉक में एक मास्टर का यह हाल है कि वह स्कूल में ही आकर मुर्गा पकाते और फिर प्रधान पाठक के साथ शराब पार्टी करते। इस दौरान बच्चे पढ़ाई की बात करते तो उन्हें पीटा जाता। ग्रामीणों को पता चला तो गुरुवार दोपहर स्कूल पहुंच गए। रंगे हाथ पकड़े गए मास्टरनशे में इतना धुत मिले कि जमीन पर जा गिरे।

आदिवासी बहुल्य ढोर्रा गांव के मिडिल स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक शशि शेखर पांडेय और शिक्षक खिरसिंह नेताम रोज स्कूल तो पहुंचते, लेकिन बच्चों को पढ़ाने की जगह शराब और मुर्गा पार्टी करते। बच्चों की बेवजह पिटाई की जाती। परेशान होकर बच्चों ने इसकी जानकारी अपने परिजन को दी। बात गांव में फैली तो उन्होंने स्कूल जाकर खुद देखना तय किया। इसके लिए सरपंच प्रतिनिधि शोप सिंह ने संकुल समन्वयक जगजीवन ठाकुर को भी अपने साथ ले लिया।

प्रधान पाठक शशि शेखर पांडेय तो ग्रामीणों और परिजनों से भिड़ गए। मीडिया पहुंची तो उसे भी कैमरा बंद करने की चेतावनी दे डाली। शिक्षक खिरसिंह नेताम तो इतना ज्यादा नशे में था कि अपने पैरों पर ही नहीं खड़े हो पा रहे थे। ग्रामीणों को देख थोड़ा संभले और मैदान में खड़ी अपनी बाइक उठाने पहुंचे, लेकिन नशे की हालत में लहराते हुए वहीं जमीन पर जा गिरे।

बिना कारण शराबी शिक्षक ने की थी बच्चों की पिटाई 

बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से दोनों मास्टरों का यह शराब और मुर्गा पार्टी का खेल चला रहा था, लेकिन बिना कारण बच्चों की पिटाई ने इसे बिगाड़ दिया। प्रधान पाठक आने वाले हर बच्चे का कान पकड़ कर खींचते। इसके चलते बच्चे भी गुस्से में थे। एक दिन पहले फिर उनके साथ ऐसा हुआ तो परिजनों को इसकी जानकारी दे दी। इसके बाद परिजन और अन्य ग्रामीण पहुंचे तब भी हेड मास्टर बाज नहीं आए। उन्होंने एक बच्चे का कान पकड़कर खींचना शुरू कर दिया। इससे ग्रामीण और भड़क गए।

वहीं इस संबंध में गरियाबंद के अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि विभागीय तौर पर यह मामला उनके पास नहीं आया है, मगर मिडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली है, मामले की जाँच के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

बता दें इससे पहले भी ऐसे ही एक मामला मुंगेली के लोरमी विकासखंड के शासकीय प्राथमिक स्कूल लाखासार से सामने आया था। यहां भी एक शिक्षक शराब पीकर पहुंच गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net