धरना प्रदर्शन के बाद पुरानी बस्ती थाने की ओर रवाना हुए भाजपा नेता, रोकने की कोशिश में जुटी पुलिस

रायपुर। जिला भारतीय जनता पार्टी रायपुर द्वारा राजधानी के बुढ़ापारा धरना स्थल में प्रदर्शन किया गया। इस धरना प्रदर्शन में भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने अपनी उपस्थिति दी। प्रदर्शन के बाद भाजपा के नेता और कार्यकर्त्ता पुरानी बस्ती थाने की और रवाना हुए इस दौरान पुलिस द्वारा इन्हे रोकने की कोशिश की गई।

गौरतलब है कि बीते दिनों राजधानी के पुरानी बस्ती थाने में पहुंचे पादरी के ऊपर हिंदू संगठनों ने हमला कर दिया था। इस मामले में हमलावरों के ऊपर FIR दर्ज किया गया है, मगर भाजपा की मांग है की धर्मान्तरण कराने वालों पर भी एफआईआर दर्ज की जाये।

धर्मांतरण के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ता बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर धरना दे रहे हैं।  भाजपा नेताओं ने धर्मान्तरण के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी। इस बारे में जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में धर्मांतरण के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं।

वहीं कांग्रेस के बीजेपी के कार्यकाल में ज्यादा धर्मांतरण के आरोप पर कहा कि उस समय कांग्रेस ने विरोध क्यों नहीं किया, और अब आरोप लगा रहे हैं। पादरी पर हुए हमले पर की गई कार्रवाई के संदर्भ में कहा कि सरकार एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है, जबकि सरकार को दोनों तरफ से कार्रवाई करनी चाहिए।

भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि यदि राज्य सरकार प्रदर्शन के बाद भी कार्रवाई नहीं करती है तो आने वाले समय में बीजेपी का उग्र आंदोलन देखने को मिलेगा, राज्य में धर्मांतरण के मामले को लेकर बीजेपी कार्रवाई करती रहेगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर