कांकेर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है। इसी बीच कांकेर के ग्रामीण इलाके में एक नवनिर्वाचित पंच जीत के बाद आभार रैली से अचानक गायब हो गए। वहीं खोजबीन करने के कुछ देर बाद संदिग्ध हालत में उसकी लाश मिली। इस हादसे से गांव में सनसनी फैल गई है।

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला खुदकुशी का है या हत्या का।

दरअसल मामला कांकेर थाना क्षेत्र के झुलनातेंदु गांव का है, जहां बुधवार को पंचायत चुनाव का परिणाम आने के बाद आभार रैली का आयोजन किया गया था। आभार रैली में गांव के सभी नवनिर्वाचित पंच भी मौजूद थे। अचानक रैली के दौरान एक पंच गायब हो गया।

रैली समाप्त होने के कुछ देर बाद ही संदिग्ध हालत में उनकी लाश मिली। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि उन्होंने खुदकुशी की है या फिर किसी ने उसकी हत्या कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

बता दें कि पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव शुक्रवार को होने वाला है। इसके लिए निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी हो चुकी है। गुरुवार शाम तक चुनाव दल निर्वाचन सामाग्री के साथ बूथ केंद्रों तक पहुंच जाएंगे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।