कृषि विभाग ने खाद की कालाबाजारी पर की कार्यवाही, सात कृषि केन्द्रों को थमाया शो कॉज नोटिस
कृषि विभाग ने खाद की कालाबाजारी पर की कार्यवाही, सात कृषि केन्द्रों को थमाया शो कॉज नोटिस

धमतरी। प्रदेशभर में खाद की किल्लत की शिकायतें अब भी लगातार मिल रही हैं, और कालाबाजारी के चलते किसानों को बढे हुए दामों पर खाद लेना पड़ रहा है। इन्ही शिकायतों के चलते धमतरी कृषि विभाग अब एक्सन मोड में काम कर रही है। कृषि विभाग ने धमतरी जिले के सात कृषि केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है वहीं संतोषजनक जवाब नही देने पर विक्रय केंद्रों का लाइसेंस निलंबन करने की चेतावनी दी गई है

कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उप संचालक कृषि मोनेश कुमार साहू के द्वारा जिला स्तरीय टीम का गठन कर औचक निरीक्षण कर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया। जिस पर अमल करते हुए कृषि विभाग के रमेन्द्र कश्यप, प्रह्लाद नागवंशी, बसंती नेताम, देशराज यादव उर्वरक एवं कीटनाशक निरीक्षक के द्वारा जिले के कृषि केंद्रों का औचक निरिक्षण किया गया।

कृषि केंद्रों में इस तरह की मिली खामियां

इस दौरान मेसर्स बनपेरा केंद्र धमतरी ने संग्रहण पंजी और लाइसेंस प्रदर्शित नहीं किया, इसी तरह अंकित ट्रेडर्स धमतरी, छत्तीसगढ़ कृषि केंद्र धमतरी द्वारा मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं की गई, मैसर्स हिमांशु कृषि केंद्र कोलियारी, मेसर्स यादव खाद भंडार दानीटोला, महामाया कृषि केंद्र संबलपुर को एक ही क्रेता को निर्धारित मात्रा से अत्यधिक मात्रा में उर्वरक बेचने और एंजल कृषि केंद्र गोबरा विकासखंड कुरूद हो बगैर सूचना दिए दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने के कारण शो कॉज नोटिस जारी किया गया है, संतोषजनक जवाब नहीं पाए जाने की स्थिति में उक्त सभी विक्रय केंद्रों का लाइसेंस निलंबन करने की कार्यवाही की जाएगी

कृषि केंद्र संचालकों के खिलाफ की गई इस कार्रवाई से हडकंप मच गया है वहीं इस कार्यवाही के बाद माना जा रहा है कि इसका रासायनिक उर्वरक यूरिया डीएपी की कालाबाजारी करने वालों पर असर पड़ेगा

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर