AIIMS INI CET 2021: पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन
AIIMS INI CET 2021: पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन

एजुकेशन डेस्क। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने जुलाई 2021 के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में पंजीकरण के लिए आवेदन विंडो खोल दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर आवेदन कर सकते है।

हालांकि, उम्मीदवार जो पहले आवेदन कर चुके हैं और जिनकी पंजीकरण और बेसिक जानकारी जनवरी 2019, जुलाई 2019, जनवरी 2020, जुलाई 2020 सत्र और जनवरी 2021 सत्र के लिए स्वीकार कर ली गई है, उन्हें फिर से बेसिक जानकारी भरने की आवश्यकता नहीं होगी। बाकि उम्मीदवार 31 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक बयान में स्पष्ट किया गया है की , “जिन उम्मीदवारों ने जनवरी 2021 सत्र के लिए पंजीकरण किया है और बेसिक जानकारी भरी है और जिनके पंजीकरण और जिनके रजिस्ट्रेशन और बेसिक जानकारी अधूरी रह गई थी या फिर “अपूर्ण / अमान्य चित्र” के कारण खारिज कर दी गई थी, उन्हें भी अपना पंजीकरण और बेसिक जानकारी पूरी करने की अनुमति दी जाती है।”

INI CET July 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबासइट aiimsexams.org पर जाएं।
  • इसके बाद अब अपना नाम, कैटेगरी, जन्मतिथि, राष्ट्रीयता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी को उपयोग करके रजिस्टर करें।
  • अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और उल्टे हाथ के अंगूठे के निशान।
  • अब एप्लिकेशन फीस भरें।
  • अब सभी जानकारी को सबमिट कर दें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net