एयर इंडिया और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया दोनों बिकाऊ : CM बघेल
एयर इंडिया और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया दोनों बिकाऊ : CM बघेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल आज नागपुर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में शामिल है। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और बीजेपी राज्‍यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा हमला किया है। सीएम बघेल ने कहा महाराष्‍ट्र के नागपुर में उन्‍होंने कहा कि एयर इंडिया (Air India) का लोगो है महाराजा और मोदी सरकार ने इसे बेचने का काम सिंधिया को दिया है. इसके साथ बघेल ने कहा कि एयर इंडिया और सिंधिया दोनों बिकाऊ हैं।

महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला

वहीं मुख्यमंत्री बघेल ने देशभर में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा ब्यान दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को सात बरस से अधिक समय हो चुके हैं। सिवाय हिन्दू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, युद्ध करेंगे, घूस कर मारेंगे। जैसे भड़काऊ भाषण बातों के अलावा इनके खाते में जनहित के नाम पर शून्य है। उसे देखते हुए यह स्वीकार करना पड़ेगा कि भाजपा को सरकार चलानी नहीं आता है। आगे उन्होंने कहा अगर जनहित की चिंता होती हो पेट्रोल-डीजल से लेकर साग-सब्जियों के भाव आसमान नहीं छू रहे होते।

यूपी सरकार पर कसा तंज 

इसके अलावा छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने यूपी सरकार के जनसंख्या नियंत्रण कानून पर तंज कसा है। उन्‍होंने कहा कि जिसके 2 से ज्यादा बच्चे हैं उनको नौकरी नहीं देने के बजाए 2 बच्चे वाले को नौकरी देने वाला कानून लाएं. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि आज भाजपा जनसंख्या नियंत्रण की बात कर रही है, लेकिन उसने 1970 में इसका विरोध किया था।

ईडी के एक्‍शन पर भी उठाए सवाल

इसके अलावा सीएम ने ईडी की कार्रवाई पर भी सवाल उठाया है. उन्‍होंने कहा कि ईडी मध्य प्रदेश, हरियाणा और यूपी में नहीं जाएगी बल्कि इसकी सारी रेड कांग्रेस शासित राज्‍यों में पड़ेंगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net