बॉलीवुड डेस्क। एक कार्यक्रम Mission Paani Waterthon को होस्ट करने के दौरान अक्षय कुमार ट्रेडमिल पर 21 किमी तक चलकर महिलाओं की तकलीफ महसूस करना चाहते थे। पानी की समस्याओं का सामना करते हुए जिन महिलाओं को रोज़ मीलों दूर चलना पड़ता है। जिन्हें पानी जैसी मूलभूत सुविधा के लिए भी कितनी मशक्कत करनी पड़ती है। अक्षय इस कार्यक्रम के दौरान लोगो को समझना चाहते थे।

महिलाओं की तकलीफ समझने के लिए ट्रेडमिल पर चले

मिशन पानी ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, “अक्षय कुमार 21 किलोमीटर तक ट्रेडमिल पर चले ताकि उन महिलाओं की तकलीफ समझ सकें जो हर रोज सिर्फ पीने का साफ पानी प्राप्त करने के लिए 21 किलोमीटर तक चलती हैं।” अक्षय कुमार ने कहा कि जहां मैराथन दौड़ने वालों को हर कुछ किलोमीटर पर पानी उपलब्ध होता है वहीं इन इलाकों में पानी के लिए इतना संघर्ष करना पड़ता हैं।

फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने अक्षय पर कसा तंज

हंसल मेहता ने अक्षय कुमार पर तंज कसते हुए लिखा, “मैंने रात भर अपना एयर कंडीशनर 16 डिग्री पर चलाकर रखा ताकि समझ सकूं कि कैसे किसान इतनी सर्दी का सामना कर रहे हैं।”

हंसल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “मैंने 7 दिनों तक व्रत रखा ताकि ये समझ सकूं कि किस तरह गरीब लोग देश में भूखे रहते हैं।”

फिल्ममेकर नीरज घायवान ने भी उड़ाया मजाक

इसी तरह फिल्ममेकर नीरज घायवान ने भी अक्षय कुमार का मजाक उड़ाया। नीरज ने दो तस्वीरें ट्वीट की है। जिनमें एक महिला कुछ पत्थरों के ऊपर खड़ी होकर ऊपर से लटकते एक पाइप के जरिए एक घड़े में पानी भरकर उसे दूसरे घड़े में पानी भरकर उसे दूसरे घड़े में ले रही है।

ट्रेडमिल एक रोलरकोस्टर राइड है जिसका आप मजा ले रहे हैं

इस तस्वीर के साथ नीरज ने लिखा, “खेतों में शारीरिक श्रम करना, घर आकर खाना बनाना, सफाई करना, बच्चों को खिलाना और फिर पशुओं की देखभाल करना, रात को शराब पीकर घर लौटे फ्रस्ट्रेटेड पतियों के द्वारा पीटा जाना, सुबह होते ही उठकर मीलों चलकर जाना ताकि पानी के भारी मटकों ढोकर लाया जा सके। फिर अगले दिन दोबारा यही रिपीट करना।”

नीरज ने आगे लिखा, “ट्रेडमिल?? यह तो एक रोलरकोस्टर राइड है जिसका आप मजा ले रहे हैं।”

एक अन्य ट्वीट में नीरज ने एक तस्वीर शेयर की। जिसमें एक शख्स दो महिलाओं के बीच बैठा है। तस्वीर शेयर करते हुए नीरज ने लिखा-”इस शख्स ने सिर्फ पानी के लिए दूसरी शादी की क्योंकि पहली पत्नी बूढ़ी होने लगी थी।”

सोशल मीडिया पर भी लोग कर रहे ट्रोल

इसके अलावा लोग अक्षय को सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा- अक्षय कुमार ने पानी भरने के लिए दूर तक जाने वाली महिलाओं के दर्द को समझने के लिए 21 किमी ट्रेडमिल पर चले। कोई सेंस है इस बात की? 50 रुपये काट ओवरएक्टिंग के।

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- अक्षय जी ये ड्रामा क्यों? आप सिर्फ ट्रेडमिल पर चलकर कई किमी तक पानी भरने जाने वाली महिलाओं का दर्द नहीं समझ सकते हैं। इन जगहों पर जाकर महिलाओं की मदद कीजिए और इस समस्या का समाधान निकालिए।

अक्षय कुमार ने इस कार्यक्रम के दौरान रोजमर्रा की जिंदगी में पानी बचाने के कुछ उपाय बताए। साथ ही अक्षय ने जल संरक्षण पर चर्चा करते हुए हाइड्रोथेरेपी के कई सकारात्मक पक्षों के बारे में भी लोगो को बताया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…