टीआरपी डेस्क। आज के समय में Gmail का बहुत महत्व है। आप भी Gmail का उपयोग करते है तो ये खबर जरूर पड़ ले, दरसल अब Gmail Account बंद होने की खबर सामने आ रही हैं। उल्लेखनीय है कि Google बहुत जल्द आपका Gmail अकाउंट बंद कर सकती है। गूगल इसके लिए अपनी तैयारी कर चुकी है।

Google अपने उपभोक्ता के Gmail Account के लिए नई नीतियां ला रहा है, जो आने वाले साल के 1 जून से प्रभावी हो सकती है।

Gmail के अलावा Google इन App में भी कर सकता है बदलाव

साथ ही यदि आप दो साल से जीमेल (Gmail), ड्राइव (Google Drive) या फोटो (Google Photo) को लेकर निष्क्रिय हैं, तो कंपनी अपने उन प्रोडक्ट्स में से आपके कंटेन्ट को हटा सकती है, जिनमें आप निष्क्रिय हैं।

कंपनी ने कल बुधवार को कहा, नई नीतियां उन उपभोक्ता के अकाउंट्स के लिए हैं जो या तो निष्क्रिय हैं या जिनकी जीमेल, ड्राइव (गूगल डॉक्स, शीट्स, स्लाइड, ड्रॉइंग, फॉर्म और जैमबोर्ड फाइलों सहित) पर स्टोरेज केपेसिटी की सीमा पार कर रहे हैं।

चालू Gmail से भी डेटा हो सकता है गायब

कंपनी ने कहा, ‘यदि आपका अकाउंट 2 साल से अपनी स्टोरेज सीमा से अधिक है, तो गूगल आपके कंटेन्ट को जीमेल, ड्राइव और फोटो पर से हटा सकता है ‘ साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह कंटेन्ट हटाने का प्रयास करने से पहले उपयोगकर्ताओं को कई बार इसकी सूचना देगी।

Account सक्रिय रखने के लिए जल्द कर ले ये काम

अगर आप अपने Account को सक्रिय रखना चाहते है तो इसका सबसे सरल तरीका यह है कि जब भी साइन इन करें या इंटरनेट पर काम करें तो समय-समय पर अपने जीमेल, ड्राइव या फोटो पर जाएं। इसके अलावा इनेक्टिव अकाउंट मैनेजर भी आपके विशेष कंटेन्ट को मैनेज करने में मदद कर सकता है।

कंपनी ने आगे कहा, ‘यदि आपको अपने निशुल्क 15 जीबी स्टोरेज से अधिक की आवश्यकता है, तो आप गूगल वन के साथ एक बड़े स्टोरेज प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं।’

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net