अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई वर्ष की बच्ची की जघन्य हत्या का घटनाक्रम सुनकर देश आज गुस्से में है। 30 मई को एक बच्ची अपने घर के बाहर से गायब हो गई।  2 जून को उसकी लाश कूड़े के ढेर में मिली। शव को कपड़े की पोटली में लपेटकर फेंका गया, जो गल गया। उसका हाथ अलग मिला। क्रिकेट और बॉलीवुड के जाने-माने सितारे भी लगातार ट्वीट से अपना दर्द और गुस्सा जता रहे हैैं। हालांकि पुलिस के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी दुष्कर्म की बात से इन्कार कर चुकी है।

अलीगढ़ हत्या कांड की जांच हेतु SIT गठित

टप्पल में ढाई साल की बच्ची की नृशंस हत्या के मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। एक एक्सपर्ट, फॉरेंसिक टीम और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम भी जांच टीम का हिस्सा है। जो फास्ट ट्रैक कोर्ट के बेस पर जांच करेगी। एसपी देहात मणिलाल पाटीदार के नेतृत्व में सीओ खैर पंकज श्रीवास्तव के पर्यवेक्षन में 4 विवेचक करेंगे जांच। तीन सप्ताह में एसआईटी अपनी रिपोर्ट देगी । विवेचकों में इंस्पेक्टर टप्पल संजय कुमार जायसवाल, महिला थाना इंस्पेक्टर सुनीता मिश्रा समेत चार इंस्पेक्टर रहेंगे शामिल।

आरोपी गिरफ्तार, रेप की पुष्टि नहीं

इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस आरोपियों पर रासुका लगाने की तैयारी कर रही है। आरोपियों पर पोक्सो एक्ट भी लगाया गया है। बच्ची का शव मिलने के बाद आशंका जताई गई थी कि रेप के बाद उसकी हत्या हुई है। पुलिस ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने बताया है कि मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा।

हो सख्त कार्रवाई : प्रियंका गांधी

ढाई साल की मासूम बच्ची की जघन्य हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस घटना को अमानवीय करार दिया है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

बॉलीवुड व खेल जगत के सितारों में भी गुस्सा

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया है कि टप्पल में सबसे भयानक तरीके से ढाई साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की खबर से बेहद परेशान हूं। वह न्याय की हकदार है।

अक्सर प्रमुख मामलों में अपनी प्रतिक्रिया देने वाली ट्विंकल खन्ना ने लिखा है कि बच्ची की भयानक हत्या के बारे में सुनकर दिल दहल जाता है। अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से अनुरोध किया है। स्मृति ईरानी से अनुरोध है कि जघन्य अपराध के अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

रवीना टंडन ने लिखा है यह भयानक, बर्बर घटना है। कानून को तेजी से काम करना चाहिए।

अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया है कि बच्ची के बारे में सुनकर गुस्सा आ गया। कोई ऐसा काम करने की सोच भी कैसे सकता है। यह एक घृणात्मक और गुस्सा पैदा करने वाली घटना है और वो निशब्द हैं। कोई ऐसी क्रूरता करने की बात सोच भी कैसे सकता है।

आयुष्मान खुराना ने ट्वीट किया है कि यह अमानवीय और बर्बर है । उसके परिवार के लिए मेरी प्रार्थना है। न्याय होना चाहिए।

 

कोई भी घटना अच्छी नहीं होती : साध्वी निरंजन ज्योति

अलीगढ़ में हुई ढाई साल की बच्ची की निर्मम हत्या के मामले पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने रोष व्यक्त किया है। साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि इस तरह की घटनाएं रुह को कपां देती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार कानून के दायरे में काम करती है, वहीं परिवारों को अच्छे संस्कारों की जरूरत है।

क्या था मामला

अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र से 30 मई को एक ढाई साल की बच्ची गायब हुई थी। 2 जून को उसका क्षत-विक्षत शव घर से 100 मीटर दूर मिला। बच्ची के पिता ने पहले ही दिन हत्या का शक मुहल्ले के जाहिद पर जताया था। पुलिस ने जाहिद व उसके पड़ोसी असलम को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। 4 जून को हत्या का पर्दाफाश कर दोनों को जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार दोनों ने हत्या करना कुबूल किया। वजह में बच्ची के पिता से बेइज्जती का बदला लेना बताया।

इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित

बच्ची हत्याकांड में लापरवाही बरतने में एसएसपी ने टप्पल थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। इनमें 3 दारोगा व 1 सिपाही भी शामिल है। सभी के खिलाफ जांच के भी आदेश दिए हैं। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में इंस्पेक्टर कुशलपाल सिंह चाहल, दारोगा सत्यवीर सिंह, अरविंद कुमार, शमीम अहमद व सिपाही राहुल यादव शामिल हैं।

न आंखें गायब थीं और न एसिड अटैक : एसएसपी

अलीगढ़, टप्पल में ढाई साल की बच्ची की हत्या पर एसएसपी आकाश कुलहरि ने सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि बच्ची पर न एसिड अटैक हुआ है और न उसकी आंखें गायब थीं। इस तरह की बातें सोशल मीडिया पर की जा रही हैं, जो पूरी तरह गलत हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया है। रेप की भी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, जांच के लिए स्लाइड आगरा भेजी गई है। शव तीन दिन पुराना था। कफी हिस्सा गल चुका था। कीड़े भी पड़ गए थे। आंख के नीचे चोट के निशान थे। आंखें ठीक थीं।

बच्ची की मां ने कहा- हत्यारों को मिले फांसी की सजा

ढाई साल की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या के बाद देशभर में गुस्सा है। बच्ची की मां के आंसू थम नहीं रहे हैं। रोते हुए मां ने अपनी मासूम बच्ची के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार से आरोपी को फांसी की सजा की मांग की है। उन्होंने कहा​ कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह सात साल बाद जेल से बाहर आ जाएगा और उसका हौसला और भी बढ़ जाएगा।