Money Heist Season 5 का गजब क्रेज! वेब सीरीज देखने के लिए जयपुर की कंपनी ने कर्मचारियों को दी छुट्टी

एंटरटेनमेंट डेस्क। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) का सबसे पॉपुलर और हिट शो ‘मनी हाइस्ट’ सीजन 5 (Money Heist Season 5) के साथ एक बार फिर दस्तक देने को तैयार है। दर्शकों में इसका जबरदस्त क्रेज है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज का का आखिरी सीजन 3 सितंबर को स्ट्रीम किया जाएगा। लेकिन, इन सबके बीच’ मनी हाइस्ट (Money Heist) सीजन 5′ को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। दरअसल, जयपुर की एक कंपनी ने ‘मनी हाइस्ट’ देखने के लिए अपनी कंपनी के सभी कर्मचारियों को 1 दिन की छुट्टी दे दी है।

जयपुर की एक फर्म वर्वे लॉजिक ने 3 सितंबर को अपने कर्मचारियों के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी है। इसी दिन शो के स्ट्रीम होने की खुशी में कंपनी ने ‘नेटफ्लिक्स एंड चिल हॉलिडे’ के रूप में अपने कर्मचारियों के लिए छुट्टी का ऐलान किया है।

सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर करते हुए कंपनी के कर्मचारियों को छुट्टी देने की बात की गई है। इसके साथ ही कंपनी के सीईओ अभिषेक जैन ने भी अपने कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के दौरान की गई कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया है। सोशल मीडिया पर अपने कर्मचारियों को अपने संदेश में, वर्वे लॉजिक के सीईओ ने कहा कि “कुछ समय में ब्रेक लेना ठीक है।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर