अमेज़न हेड अपर्णा पुरोहित को SC से नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने केंद्र से कहा- OTT पर दिखाए जाने वाले कंटेंट की स्क्रीनिंग होनी चाहिए
image source : google

टीआरपी डेस्क। वेब सीरीज तांडव को लेकर अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया की दिक्‍कतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया की कंटेट हेड अपर्णा पुरोहित ने वेब सीरीज ‘तांडव’ केस में अब सुप्रीम कोर्ट की तरफ रुख किया है। अपर्णा पुरोहित की अग्रिम जमानत की अपील पर कोर्ट में आज सुनवाई हुई, लेकिन कोर्ट से अभी उन्हें राहत नहीं मिली। अब इस मामले पर फिर से कल 5 मार्च को सुनवाई होगी।

कोर्ट ने कहा- प्लेटफॉर्म्स पर पोर्नोग्राफी दिखाई जा रही है

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि OTT प्लेटफॉर्म्स पर जो भी कंटेंट दिखाया जाता है। उसकी स्क्रीनिंग होनी चाहिए, क्योंकि कुछ प्लेटफॉर्म्स पर पोर्नोग्राफी भी दिखाई जा रही है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सोशल मीडिया और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को रेगुलेट करने के लिए बनी नई गाइडलाइन सौंपने को कहा है।

आपको बता दें, वेब सीरीज तांडव में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान होने और प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद की गरिमा से खिलवाड़ करने के आरोपों के बाद उत्तर प्रदेश के तीन शहरों लखनऊ, नोएडा और शाहजहांपुर में FIR दर्ज हुई थी।

हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली जमानत

लखनऊ में दर्ज FIR में अमेजन की क्रिएटिव हेड का भी नाम है। जिसके खिलाफ उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी। जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की। हालांकि सुप्रीम कोर्ट से भी उन्हें आज जमानत नहीं मिली। सुनवाई में ओटीटी प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक कंटेंट दिखाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई। कोर्ट ने कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म पर स्क्रीनिंग की जरूरत है कभी कभी इस प्लेटफॉर्म पर पोर्नोग्राफी भी दिखाई जाती है। इस मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार तक के लिए टाल दी गई है।

वहीं अपर्णा पुरोहित का केस लड़ रहे वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने उनके बचाव में कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बनाए गए रेगुलेशन अभी हाल ही में आए हैं। ऐसे में वह उन रेगुलेशन को जल्द ही देखेंगे। उन्होंने अर्पिता के बचाव में यह भी कहा कि वह अमेजन की एक कर्मचारी हैं। ऐसे में कार्रवाई उनके खिलाफ होनी चाहिए जिन्होंने वेब सीरीज बनाई हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…