बढ़ते कोरोना के बीच PM मोदी फिर करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
बढ़ते कोरोना के बीच PM मोदी फिर करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

नई दिल्ली। देशभर में जारी कोरोना टीकाकरण अभियान के बावजूद कोरोना महामारी ने अपनी रफ्तार एक बार फिर से तेज कर ली है। बढ़ते मामले को मद्देनजर रखते हुए पीएम मोदी ने एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि कल यानी 17 मार्च को होने वाली इस बैठक में पीएम मोदी कोरोना के बढ़ते मामले और वैक्सीनेशन पर जोर देने की बातों को लेकर चर्चा करेंगे।

बता दें पीएम मोदी इस दौरान मुख्यमंत्रियों से कोरोना से अबतक की लड़ाई और वैक्सीनेशन अभियान पर फीडबैक भी लेंगे. पीएम मोदी यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लेंगे।

पिछले 24 घंटे में नए मामले 26 हजार के पार

देश के कुल आंकड़ों को देखें तो अब तक1,13,85,339 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 26,291 लोग संक्रमित हुए हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में 85 दिन बाद एक दिन में सर्वाधिक नए मामले सामने आए हैं, इससे पहले 20 दिसम्बर को 24 घंटे में 26,624 नए मामले सामने आए थे।

सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 118 और मरीजों की मौत होने के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 1,58,725 हो गई। अभी कुल 2,19,262 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.93 प्रतिशत है।

लापरवाही की वजह से बढ़ रहा कोरोना महामारी : मंत्री हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आज कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के उपायों का पालन करने में लापरवाही के कारण संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। हर्षवर्धन ने कहा कि 80 फीसदी से ज्यादा मामले कुछ राज्य से हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net