अमित जोगी पार्टी चलाने में असफल, विधानसभा में लाने जा रहे हैं विखंडन प्रस्ताव : प्रमोद शर्मा

टीआरपी डेस्क। पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के निधन के बाद जोगी परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने के बाद अब 2 वरिष्ठ नेताओं ने अपने बागी तेवर दिखा दिए हैं। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के विधायक प्रमोद शर्मा और विधायक देवव्रत सिंह ने विधानसभा में विखंडन प्रस्ताव लाने का ऐलान किया है।

प्रमोद शर्मा ने कहा कि अमित जोगी पार्टी चलाने में पूरी तरह से असफल हुए हैं। इसके कारण हम विखंडन प्रस्ताव लाकर नए दल की मांग करेंगे। विधानसभा चुनाव में पांच विधायकों के साथ अस्तित्व में आई छत्तीसगढ़ जनता पार्टी जे में महज ढाई साल के एक बड़े बिखराव के हालात निर्मित हो गए हैं।

देवव्रत और प्रमोद शर्मा के बयान पर अमित जोगी ने पलटवार करते हुए दोनों को कानून पढ़ने की नसीहत दी है। वहीं इस मामले में सीएम भूपेश बघेल का भी बयान सामने आया है। सीएम बघेल ने कहा कि कांग्रेस विधायकों की संख्या तीन चौथाई से अधिक है। कोई विधायक लाने या पार्टी तोड़ने की इच्छा नहीं है। अगर दोनों विधायक सदन में अलग बैठना चाहते हैं तो विधानसभा अध्यक्ष विचार कर व्यवस्था देंगे।

जोगी कांग्रेस भाजपा समर्पित दल के तौर पर काम कर रही

छत्तीसगढ़ जनता पार्टी जे के बागी विधायक देवव्रत सिंह ने आज यहां साफ तौर पर कहा कि पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी में नकारात्मकता आ गयी है, इसलिए वे पार्टी छोड़कर नया दल बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में जोगी कांग्रेस अब भाजपा समर्थित दल के तौर पर काम कर रही है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पिछले कुछ सालों से जोगी कांग्रेस में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि जब से अमित जोगी को पार्टी की बागडोर सौंपी गई है, तभी से पार्टी में लगातार बिखराव आ रहा है।

पारस पासवान बनने से पहले तीन तो हो जाएं

जोगी कांग्रेस के दाे विधायकों द्वारा नया दल बनाए जाने की तैयारी किए जाने को लेकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी का कहना है कि पहले वे लोग दो से तीन हो जाए, फिर पारस पासवान बनने की कोशिश करें। श्री जोगी ने यह भी कहा कि यदि वे तीन नहीं हो पाएंगे तो नया दल बनाने के लिए दोनों विधायकों को विधानसभा से अपनी सदस्यता खत्म करनी होगी।

जोगी कांग्रेस के विधायक देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा द्वारा आगामी विधानसभा सत्र में विखंडन का प्रस्ताव लाए जाने की तैयारियों के बीच जोगी कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी का कहना है कि विधानसभा में किस आधार पर वे विखंडन का प्रस्ताव ला सकते हैं। लोकतंत्र में दो तिहाई बहुमत के आधार पर ही विखंडन की स्थिति लाई जा सकती है। उन्होंने दोनों विधायकों को साफ तौर पर कहा कि यदि उन्हें ऐसा कोई प्रस्ताव लाना भी है तो वे पहले दो से तीन हो जाए। इसके बाद ही पारस पासवान बनकर राजनीति करें। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा कोई प्रस्ताव लाया जाता है तो दल बदल कानून के तहत दोनों विधायकों की सदस्यता खत्म की जा सकती है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर