रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ( Former chief minister Ajit Jogi ) के बेटे व पूर्व विधायक अमित जोगी (Amit Jogi) ने जेल से बाहर आते ही ट्वीट के जरिए सीएम भूपेश बघेल ( CM Bhupesh Baghel ) पर हमला बोला है। उन्होंने 1970 में जारी किए गए स्टांप की तस्वीर शेयर करते हुए सवाल किया है कि क्या पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ( Former prime minister Indira gandhi ) ने बापू के हत्यारे के सम्मान में इस स्टांप को जारी किया था?

पढ़े क्या लिखा है ट्वीट में

पूरे एक माह बाद हुए जेल से रिहा

आपको बता दें कि अमित जोगी ( Amit Jogi ) पूरे एक माह बाद जेल से बाहर आए हैं। वे पेंड्रा उप जेल में अमित जोगी 31 दिनों तक रहे। शुक्रवार को रिहाई का आदेश जेल पहुंचा। जूनियर जोगी की रिहाई की खबर मिलते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। जोगी का स्वागत करने जेल के बाहर उनकी पत्नी ऋचा जोगी सहित भारी मात्रा में कार्यकर्ता मौजूद रहे। जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अमित जोगी को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। बता दें कि गुरुवार को हाईकोर्ट में जस्टिस आर सी सामन्त की बेंच ने उन्हें जमानत दी है।

नए सिरे से करेंगे संघर्ष

जेल से बाहर आने के बाद अमित जोगी ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं और न्यायपालिका का आभारी हूं। प्रदेश की गौठानों में मवेशियों की मौत हो रही है।  छत्तीसगढ़ शराब बेचने में देश में नंबर वन बन गया है। अंग्रेजी हुकूमत की तरह सरकार विरोध को दबाने का कर रही काम। उन्होंने कहा कि पदयात्रा नहीं पद पाने के लिए यात्रा कर रहे हैं मुख्यमंत्री। मेरे पिता जब भी मुझे देखने पहुंचे, हमेशा मुझे घायल शेर के रूप में सम्बोधित किया। नए सिरे से जेसीसीजे भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, तानाशाही, वादाखिलाफी और शराबखोरी के खिलाफ संघर्ष प्रारंभ करेंगे।

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Former CM Ajit Jogi) के बेटे अमित जोगी को पुलिस ने चुनावी हलफनामें में जन्म स्थान को लेकर गलत सूचना देने के लिए गिरफ्तार किया था। अमित जोगी की गिरफ्तारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मारवाही निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार समीरा पैकरा ने पेंड्रा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें