3 साल की मासूम को आंगनबाडी कार्यकर्ता ने किया कैद... FIR दर्ज

टीआरपी डेस्क। 3 साल की मासूम बच्ची के साथ आंगनबाड़ी केंद्र में कुछ ऐसा घटा की सबकी रूह कांप उठी। मामले में गुस्साए लोगों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, हर दिन की तरह बुधवार सुबह धमधा ब्लॉक के टेमरी आंगनबाड़ी में बच्चे और बच्चियां पहुंचे थे। इस दौरान आंगनबाड़ी में पढ़ाई के बाद सभी बच्चें अपने अपने घर चले गये। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीतू बेर और सहायिका अश्वनी बेर भी आंगनबाड़ी केंद्र को बंद कर अपने घर चली गयी।

आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर से आई मासूम के रोने की आवाज

दूसरी ओर जब तीन साल की मासूम बच्ची आँगनबाड़ी से अपने घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। दो घंटे की लगातार खोजबीन के बाद ग्रामीणों को बंद आंगनबाड़ी में से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर लगाया लापरवाही का आरोप

इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र का दरवाजा खोला गया और बच्ची को सकुशल बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी की सहायिका और कार्यकर्ता के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया गया।

नाराज परिजनों ने की शिकायत

वही अब इस मामले में आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता और सहायिका की लपरवाही से नाराज बच्ची के परिजनों ने दोनों के खिलाफ लिटिया सेमरिया चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने थाने में आईपीसी 336 के तहत कार्यकर्ता और सहायिका के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

di News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर