मृतक के एक परिजन को नौकरी और 10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग कर रहे

कोरबा। कोरबा नगर निगम में महिला सफाईकर्मी की मौत मामले में निगम ने इनकी मांगे नहीं मानी है, जिससे नाराज सफाईकर्मी एम्बुलेंस में शव रखकर निगम के गेट पर धरना पर बैठ गए। प्रदर्शन होता देख मौके पर तहसीलदार और पुलिस प्रशासन पहुंचा। प्रदर्शन की वजह से निगम गेट पर आवाजाही बंद हो गया। सफाईकर्मियों की मांग है कि घर के एक सदस्य को नौकरी और 10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए।

दरअसल शुक्रवार को दर्री के एरिगेशन चौक पुल में लापरवाह बस चालक ने दो सफाई कर्मी महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया था, जिससे कुसुम बाई की मौत हो गई, जबकि शांति बाई की हालत नाजुक है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद कल भी नाराज बस्ती वालों ने चक्काजाम कर दिया और मुआवजे की मांग की थी। मांग पूरी नहीं होने पर आज नगर निगम के गेट पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

मौके पर तहसीलदार और पुलिस प्रशासन से सफाईकर्मियों की बातचीत चल रही है, लेकिन इन्हें कोई भी आश्वासन नहीं मिला है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।