MP@ADITYA:  मजदूरों का अपने घरों के लिए पलायन लगातार जारी है लेकिन इनके साथ हादसों का भी दौरा भी रुकने का नाम नहीं ले रहा।मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक सड़क हादसे में 5 मजदूरों की जान चली गई और 11 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. नरसिंहपुर जिले के मुंहवानी थाने के पाठा गांव के आस पास आम से भरा ट्रक अनियंत्रि

नरसिंहपुर के डीएम दीपक सक्सेना ने बताया, “आम से लदे ट्रक में 18 मजदूर समेत दो ड्राइवर सवार थे. जब ट्रक नरसिंहपुर के पाठा गांव के पास मुड़ी तो ये दुर्घटना हुई. हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई जबकि 11 घायल हो गए हैं.”

दीपक सक्सेना ने बताया की ये मजदूर आम से लदे ट्रक से तेलंगाना के हैदराबाद से आगरा जा रहे थे.

हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि दुर्घटना के शिकार हुए मजदूर ट्रक से अपने घरों को जा रहे थे या फिर आम से लदे ट्रक के साथ बतौर मजदूर सवार थे. प्रशासन फिलहाल इसका पता लगाने में जुटा है.

कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन लागू किया है. कोरोना संकट की वजह से लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर मजदूरों पर ही देखने को मिल रहा है.