कर्नाटक : विधानसभा के शीतकालीन सत्र के में आज मंगलवार को राज्य के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने धर्मांतरण विरोधी बिल सदन में प्रस्तुत किया। विधानसभा के स्पीकर ने कहा कि “उन्होंने सरकार को प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए धर्मांतरण विरोधी विधेयक प्रस्तुत करने की अनुमति दी है, और इस पर कल बुधवार को सदन में चर्चा की जाएगी। कांग्रेस ने इस विधेयक का विरोध करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। विधायक डी के शिवकुमार ने ते सदन के अंदर विधेयक की कॉपी को भी फाड़ दिया।

सोमवार अर्थात् कल सीएम बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस विधेयक को सहमति मिली थी। जनता के धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार की सुरक्षा करने के उद्देश्य से लाए गए इस विधेयक के अंतर्गत बलपूर्वक, लालच देकर, जबरदस्ती, जबरन विवाह के द्वारा, या धोखेबाजी से धर्म परिवर्तन पर रोक लगाने के के लिए प्रावधान किए जाएंगे। विपक्षी दल और ईसाई समुदाय से संबंध रखने वाले नेता प्रदेश में भाजपा सरकार के इस इस प्रस्तावित विधेयक का लगातार विरोध करते आ रहे हैं।

Karnataka anti-conversion bill: DK Shivakumar tears copy of the bill as  Congress statges a walkout | India News

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर