नई दिल्ली। भाजपा नेता अनुपम हाजरा ( Anupam Hazra ) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee ) के खिलाफ विवादित बयान दिया है। बंगाल से भाजपा के नए राष्ट्रीय सचिव बने हाजरा ने कहा कि अगर उन्हें घातक कोरोना वायरस महामारी हुई तो वो सीएम ममता को गले लगा लेंगे।

इस मामले में उनके खिलाफ पुलिस शिकायत भी दर्ज की गई है। शिकायत राज्य में सत्ताधारी टीएमसी की रिफ्यूजी सेल ने ये कहते हुए दर्ज करवाई है कि भाजपा नेता ने एक महिला और राज्य की प्रमुख के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है।

शिकायत ( FIR Aginst Anupam Hajra ) में सार्वजनिक पटल की महिला की छवि खराब करने के लिए भाजपा नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। इस मामले की शिकायत दार्जिलिंग के सिलीगुड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है।

जनवरी, 2019 में एनसीपी छोड़ भाजपा में शामिल हुए अनुपम हाजरा ने रविवार को सीएम के खिलाफ टिप्पणी करते हुए कहा, ‘अगर किसी दिन मुझे कोरोना वायरस हो गया तो मैं सीएम ममता बनर्जी के पास जाऊंगा और उन्हें गले लगा लूंगा। तभी वो उन लोगों को दर्द समझेंगी जिन्होंने इस बीमारी का सामना किया है और महामारी के दौरान करीबी और प्रियजनों को खो दिया।’

कोरोना से बड़ी दुश्मन ममता’

अनुपम हाजरा ( Anupam Hazra ) ने पत्रकारों से कहा, ‘भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए कोरोना से ज्यादा शक्तिशाली दुश्मन ममता बनर्जी हैं। बंगाल में कोरोना से मृत लोगों को केरोसिन तेल के सहारे अंतिम संस्कार किया जाता है, जो काफी दुखद है। पीड़ितों से परिवार के सदस्यों से मिलने नहीं दिया गया। तृणमूल को सत्ता से बेदखल करना ही हमारा लक्ष्य है।’

उल्लेखनीय है कि हाजरा बोलपुर से टीएमसी के सांसद रह चुके हैं। उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निकाल दिया गया था। भाजपा ने मार्च 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें जादवपुर से टिकट दिया लेकिन वह हार गए।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।