नई दिल्ली। ओडिशा में 23 जून को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा होगी या नहीं? सुप्रीम कोर्ट आज इस मामले पर अहम फैसला सुनाएगा। इससे पहले कोरोना वायरस के चलते सुप्रीम कोर्ट ने जगन्नाथ पुरी यात्रा पर रोक लगाई थी।

लेकिन, इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं। इन पर आज कोर्ट की सिंगल बेंच सुनवाई करेगी। इन याचिकाओं में कोर्ट से अपील की गई है कि रथ यात्रा को अलग तरीके से निकालने की अनुमति दी जाए। बता दें कि 18 जून को सुप्रीम कोर्ट ने 23 जून को पुरी और ओडिशा के अन्य स्थानों पर होने वाली वार्षिक रथ यात्रा पर रोक लगा दी थी।अतिरिक्त सावधानी रखने की जरुरत बताई गई है।