पेरिस। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का पहले UAE में सम्मान, फिर आज जी-7 समिट में कश्मीर पर मध्यस्थता के बयान(Arbitration statement on Kashmir) पर बदली अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) की जुबान, देखकर लगा आसमान से सीधे जमीन पर गिरे  इमरान खान। पाई-पाई को मोहताज हो चुके मुल्क के प्रधानमंत्री इमरान के जले पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने एक बार और नमक रख दिया। खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) फ्रांस में चल रहे जी-7 समिट से इतर गर्मजोशी से मिले। दोनों नेताओं के बीच गहरी दोस्त की छाप देखने को मिली। प्रेस मीटिंग के दौरान डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) पीएम मोदी के साथ मजाक करते नजर आए। दरअसल पीएम मोदी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘आप लोग हमें बात करने दीजिए। हम दोनों बात करते रहेंगे। जब जरूरत पड़ेगी तो आप लोगों को जानकारी देंगे’।

ट्रंप ने पीएम मोदी के इंग्लिश ज्ञान को सराहा:

इस पर मजाक करते हुए डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने कहा, ‘ये (पीएम मोदी) बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं। लेकिन बात नहीं करना चाहते’। इसके बाद दोनों खिलखिलाकर हंस पड़े और फिर पीएम मोदी ने हंसते हुए ट्रंप का हाथ पकड़कर जोर से थपकी दी। यह देखकर वहां मौजूद लोग भी हंसी रोक नहीं पाए। दोनों नेताओं के बीच दोस्ती का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

द्विपक्षीय बातचीत से हल निकालने का आश्वासन:

जी-7 समिट में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर राय रखी। ट्रंप के सामने पीएम मोदी ने साफ कहा कि पाकिस्तान के साथ जो भी मुद्दे हैं वे द्विपक्षीय हैं और इसमें हम किसी तीसरे देश को ‘कष्ट’ नहीं देना चाहते। पीएम मोदी ने कहा, भारत और पाकिस्तान 1947 से पहले साथ थे और मुझे यकीन है कि हम बातचीत से मसले सुलझा लेंगे।

ट्रंप ने अपने मध्यस्थता वाले बयान से लिया यू-टर्न :

इस बैठक के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप (US President Donald Trump)  भी कश्मीर पर मध्यस्थता के बयान पर यू-टर्न लेते नजर आए। ट्रंप ने कहा, कश्मीर मुद्दे पर मैंने और पीएम मोदी ने रविवार रात बातचीत की। पीएम मोदी ने कहा कि वहां स्थिति नियंत्रण में है। वे पाकिस्तान से बातचीत करेंगे और कुछ अच्छा हल निकालेंगे। राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा कि यह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, हम व्यापार और सेना के अलावा कई मुद्दों पर बात करते हैं। हम रविवार रात डिनर के लिए साथ थे और मुझे पीएम मोदी से भारत के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला। अब ये देखकर तो मियां इमरान आसमान से गिरे। उनके सारे मंसूबे धरे के धरे रह गए। लंगी लगाने के चक्कर में आखिर खा गए न पीएम मोदी का धोबियापाट?

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें 
एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें