क्या आप भी कार खरीदने का सोच रहे हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर, 5 लाख से सस्ती इस कार पर मिल रहा 40000 रुपये तक का डिस्काउंट, जानिए फीचर्स
क्या आप भी कार खरीदने का सोच रहे हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर, 5 लाख से सस्ती इस कार पर मिल रहा 40000 रुपये तक का डिस्काउंट, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली। इस महीने ह्यूंदै अपनी लोकप्रिय हैचबैक पर भारी डिस्काउंट दे रही है। दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता अपनी ह्यूंदै सेंट्रो (Hyundai Santro Discount Offers) पर 40000 रुपये तक की भारी छूट दे रही है। कंपनी की तरफ से दिए जा रहे ऑफर्स में कैश डिस्काउंस से लेकर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट तक शामिल हैं।

ह्यूंदै सेंट्रो के Era वैरिएंट पर क्या है डिस्काउंट?

ह्यूंदै इस महीने अपनी सेंट्रो के Era वैरिएंट पर कुल 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। ग्राहकों को इस पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है।

ह्यूंदै सेंट्रो के Era वैरिएंट के अलावा दूसरे सभी वैरिएंट पर कुल 40,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जहां ग्राहकों को 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है।

ह्यूंदै सेंट्रो की सीएनजी कार पर क्या है डिस्काउंट?

ह्यूंदै सेंट्रो की सीएनजी कार पर ग्राहकों को कुल 15,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस महीने सेंट्रो की सीएनजी कार पर ग्राहकों को 10000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है।

ह्यूंदै सेंट्रो के फीचर्स

Hyundai Santro में पावर के लिए 4-सिलेंडर, 12 वाल्व, 1.1-लीटर का SOHC पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5500 आरपीएम 69 PS की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 99 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

ह्यूंदै सेंट्रो में 35 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है। इसमें 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इसके डायमेंशन की बात करें तो ह्यूंदै सेंट्रो की लंबाई 3610 मिलीमीटर, चौड़ाई 1645 मिलीमीटर, ऊंचाई 1560 मिलीमीटर है। वही, इसका व्हीलबेस 2400 मिलीमीटर है।

ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है। वहीं, सस्पेंशन के तौर पर इसके फ्रंट में McPherson Strut सस्पेंशन और रियर में Coupled Torsion Beam Axle यूनिट दिया है।

ह्यूंदै सेंट्रो की कीमत

Hyundai Santro के पेट्रोल मॉडल की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4,86,690 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 644,690 जाती है। वहीं, अगर इसकी सीएनजी कार की कीमतों की बात करें तो इसके Magna CNG वैरिएंट की कीमत 6,09,900 रुपये है, जो Sportz CNG वैरिएंट पर 6,38,500 रुपये तक जाती है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर