आर्यन खान ड्रग्स मामला : एनसीबी कस्टडी से लेकर कोर्ट तक पक्ष-विपक्ष का बयानबाजी
आर्यन खान ड्रग्स मामला : एनसीबी कस्टडी से लेकर कोर्ट तक पक्ष-विपक्ष का बयानबाजी

मुंबई। मुंबई के रेव पार्टी मामले में नया खुलासा हुआ है जिसमें खुद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने कोर्ट में खुलासा किया कि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान के पास से ड्रग्स बरामद नहीं हुआ है। न ही उन्हें कोई ऐसे सबूत मिले हैं, जिससे यह साबित हो सके कि आर्यन खान क्रूज पर ड्रग्स पार्टी करने गए थे।

इसके बावजूद एनसीबी अधिकारियों ने आर्यन की तीन की कस्टडी की मांग की, जिस पर कोर्ट ने हामी भर दी। अब उन्हें सात अक्तूबर तक एनसीबी की कस्टडी में रहना होगा। इसके अलावा अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा समेत अन्य पांच लोगों की भी कस्टडी सात अक्टूबर तक बड़ा दी गई है। 

आर्यन खान के वकील सतीश मनशिंदे ने कोर्ट में कहा कि आर्यन खान को बॉलीवुड के चलते स्पेशल गेस्ट के तौर पर क्रूज पर आमंत्रित किया गया था। उनका पार्टी आयोजन से कोई सीधा नाता नहीं था।

आर्यन के पास तो शिप का टिकट और बोर्डिंग पास भी नहीं था। उन्होंने कहा कि एनसीबी की पूछताछ में ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं, जिससे साबित हो किया ड्रग्स की खरीद -फरोख्त में आर्यन खान संलिप्त था। 

मशहूर सिंगर मीका सिंह का एनसीबी को तंज

मशहूर सिंगर मीका सिंह ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान के मामले में एनसीबी पर तंज कसा। मीका सिंह ने क्रूज का एक फोटो शेयर हुए कहा कि ‘वाह क्या सुंदर कॉर्डेलिया क्रूज है, काश मैं वहां जाता।

मैंने सुना है कि वहां बहुत सारे लोग थे लेकिन मैं आर्यन खान के अलावा किसी और को वहीं नहीं देख सका… इतने बड़े क्रूज में सिर्फ आर्यन ही घूम रहा था क्या… हद है.. गुड मॉर्निंग आपका दिन शानदार हो..।’

सोशल मीडिया पर मीका सिंह का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। उनके और शाहरुख खान के फैंस ट्वीट को पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

शाहरुख खान को टार्गेट नहीं कर रही एनसीबी

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को लेकर अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पर शाहरुख खान को टारगेट करने का आरोप लगाया गया है जिसके बाद एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि एनसीबी शाहरुख खान और बॉलीवुड को टार्गेट नहीं कर रही है।

इस बारे में एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा, “मशहूर होने का मतलब ये नहीं है कि आपको नियम तोड़ना का अधिकार मिल जाता है। हम किसी को भी टारगेट नहीं कर रहे हैं। हम किसी के खिलाफ नहीं हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “हमने पिछले 10 महीनों में 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से ज्यादा से ज्यादा 4 से 5 ही सेलिब्रिटी होंगे। तो आप कैसे कह सकते हैं कि हम किसी को निशाना बना रहे हैं? पिछले एक साल में गिरफ्तार किए गए ज्यादातर लोग नशीली दवाओं से संबंधित अपराधी हैं।”

उन्होंने कहा, “मीडिया कवरेज तभी करता है जब कोई फेमस चेहरा कानून तोड़ते हुए पकड़ा जाता है। एनसीबी साल भर पेडलर्स और सप्लायर्स को गिरफ्तार करके ड्रग के खतरे को खत्म करने के लिए काम करता है।”

समीर वानखेड़े ने आगे कहा कि आज मीडिया आर्यन खान की स्टोरी चला रहा है। इससे दो दिन पहले ही हमने पांच करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त किए और देश के किसी भी मीडिया हाउस ने इसपर नहीं लिखा। पिछले हफ्ते हमने छह करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त किए, जिसके तार अंडरवर्ल्ड से जुड़े थे।

मीडिया एनसीबी के बारे में तभी लिखता है जब हमारे केस में कोई बड़ा नाम शामिल होता है।

वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में रखी अपनी दलील

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के बचाव के लिए हायर किये गए वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में अपनी दलील रखी. जिसके बाद कोर्ट की कार्यवाही के दौरान दोनों पक्षों में तीखी बहस देखने को मिली।

केस की शुरुआत में एनसीबी का पक्ष रख रहे ASG अनिल सी सिंह ने आर्यन खान के मामले को रिया चक्रवर्ती जैसा दिखाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि इस मामले में आर्यन खान की संलिप्तता को भी देखा जा सकता है, जिस पर सतीश मानशिंदे की ओर से विरोध दर्ज कराया गया. उन्होंने कहा कि आर्यन और रिया दोनों एकदम अलग मामले हैं।

एएसजी ने कहा कि “ड्रग्स जहाज से बरामद की गईं हैं।” इस पर मानशिंदे की तरफ से दलील दी गई कि “जहाज मेरा नहीं हैं. फिर तो आपको जहाज पर सवाल हजारों दूसरे लोगों को भी गिरफ्तार कर लेना चाहिए था” इसके बाद मानशिंदे ने फिर कहा कि, “इससे जहाज पर लोगों के साथ मेरे संबंध थे ये इस्टेबलिश नहीं होता।”

इसके बाद ASG ने सवाल किया, “फिर आर्यन जहाज पर क्यों थे?” जिसके जवाब में कहा गया कि “इसका मतलब ये तो नहीं कि नंबर 1 वो बांट रहे थे। वो चाहें तो जहाज खरीद सकते हैं लेकिन…” इस पर मानशिंदे ने उन्हें बीच में ही रोक दिया, कोर्ट में दोनों पक्षों के बीच काफी गर्मागरम बहस देखने को मिली।

कोर्ट ने एनसीबी से पूछा कि उन्हें आर्यन की कस्टडी की जरुरत क्यो हैं? इस पर ASG ने जवाब दिया कि उन्हें “आर्यन खान की कस्टडी की जरूरत इसलिए है, क्योंकि वो जानना चाहते हैं कि उन्हें पार्टी में क्यों बुलाया गया था और वो कौन से केबिन में रुके थे।” इस पर मानशिंदे ने कहा कि “आर्यन को शिप पर ड्रग्स बेचने की जरुरत नहीं, और वो शिप पर क्यों गए थे इससे एनसीबी का कोई काम नहीं, वो चाहें तो शिप खरीद सकते हैं।”

ASG ने आर्यन के फोन से ड्रग्स की चैट और कुछ आपत्तिजनक चीज़े मिलने की दलील दी, जिस मानशिंदे ने कहा कि एनसीबी की तरफ से आर्यन पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. कोर्ट भी उन चैट को देख सकता हैं. उनमें ऐसी कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अगर आर्यन का केस गैर जमानती हैं तो एनसीबी को ठोस सबूत देने होंगे, दूसरों के पास मिले ड्रग्स को उनका नहीं माना जा सकता।

इसके अलावा भी कई तरह के तर्क कोर्ट में दिए गए, एनसीबी आर्यन खान की कस्टडी 11 अक्टूबर चाहती थी लेकिन उन्हें 7 अक्टूबर तक की कस्टडी दी गई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net