छत्तीसगढ़ में फिर से पैर पसार रहा कोरोना वायरस, जिले में मिले 6 स्कूली बच्चे संक्रमित
छत्तीसगढ़ में फिर से पैर पसार रहा कोरोना वायरस, जिले में मिले 6 स्कूली बच्चे संक्रमित

कोरबा। छत्तीसगढ़ में अभी कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं है। प्रदेश में सोमवार 2 अगस्त 2021 से ही कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार में गिरावट देख 16 महीने बाद स्कूलों को खोला गया था।

लेकिन स्कूल खुलने के ठीक एक दिन बाद ही मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आने लगी है। दरअसल कोरबा जिले में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। जिले में 10 स्कूली बच्चे समेत 24 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

बताया जा रहा है कि बच्चों की उम्र 9 से 12 साल के बीच है। जिले में करीब डेढ़ महीने बाद इतने संख्या में लोग पॉजिटिव मिले हैं।

पॉजिटिव मरीज शहर के मानिकपुर बस्ती इलाके के बताए जा रही है। रिपोर्ट के बाद कलेक्टर ने इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। टीम द्वारा कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर

 

Trusted by https://ethereumcode.net