सुकमा। जिले में एक एएसआई (ASI Suicide Sukma) ने अपनी सर्विस राइफल से खुदकुशी कर ली है। सीआरपीएफ बटालियन (CRPF Battalion) के जवान ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। घटना के फौरन बाद से पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक जवान का नाम शिवानंद सिदप्पा (49) है। वह गादीरास कैम्प में पदस्थ था। जवान कर्नाटक के बिदर जिले का रहने वाला था। जून महीने में छुट्टी मनाकर गादीरास थाने में लौटा था। बता दें कि थाना में ही सीआरपीएफ (CRPF) का कैंप है। कैंप में आज सुबह एएसआई अपने साथी जवानों के साथ वालीबॉल खेल था।

सुबह करीब 7.30 बजे बैरक से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इस पर साथी जवान भागकर वहां पहुंचे तो शिवानंद खून से लथपथ पड़े थे। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए एडिशनल एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि जवान ने अपने सर्विस राइफल AK-47 से खुद को गोली मार ली (ASI Suicide Sukma) है। आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है। मौके पर कोई सोसाइड नोट नहीं मिला है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।