छत्तीसगढ़ विधानसभा

रायपुर। वैक्सीन नहीं लगवाने वाले विधायक विधानसभा में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। वैक्सीन लगवाने के बाद ही विधायकों को सत्र में शामिल होने की अनुमति मिलेगी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि मैंने सभी विधायकों से कहा है कि वे वैक्सीन जरूर लगवाएं।

जिस विधायक का वैक्सीनेशन नहीं है वह सत्र में प्रवेश नहीं कर पाएगा। सभी वैक्सीन लगवा लें, वैक्सीनेशन के बाद ही विधानसभा में प्रवेश कर पाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आगे कहा कि 26 जुलाई से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र प्रारंभ हो रहा है। कोरोना संकट को देखते हुए सत्र के दौरान सावधानियां बरती जाएंगी। तीसरे लहर के भय को देखते हुए इस बार भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर