ATM कर्मचारियों ने 28 लाख का गबन, मशीन में रुपए डालते समय निकाल ली रकम
Image Source- Google

टीआरपी डेस्क। राजधानी रायपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम (ATM) के लिए जारी 28 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया है। इतनी बड़ी राशि के गबन के मामले में दो कर्मचारियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। इस गबन में उन्हीं लोगों का हाथ है, जिन पर एटीएम में रुपए फीड करने की जिम्मेदारी थी।

यह मामला दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र का है जहां रहने वाले प्रार्थी भूषण गाँधी, सहायक प्रबंधक राइटर बिजनेस सर्विसेस प्रा.लि. ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि एटीएम अफसर मुकेश सिंह ठाकुर व धर्मेंद्र रात्रे ने 5 एटीएम से कुल 28 लाख रुपए का गबन किया है।

एटीएम में रुपए लोड करते समय किया गबन

भूषण गाँधी ने पुलिस को बताया कि भिलाई के करेंसी चेस्ट  से मुकेश सिंह ठाकुर व धर्मेंद्र रात्रे नगदी लेकर विभिन्न एटीएम में लोड करने का काम करते थे। दोनों एटीएम ऑफिसर  के पास वो पासवर्ड  था जो एटीएम मशीन के वाल्ट  के लिए जरुरत पड़ती है, इस पासवर्ड की जानकारी केवल मुकेश और धर्मेंद्र को ही रहती है, इसी का फायदा उठाकर दोनों एटीएम अफसरों ने अलग-अलग एटीएम से 28 लाख रुपए गबन कर लिए।

ऑडिट में पकड़ी गयी गड़बड़ी

इस गड़बड़ी का खुलासा कंपनी के ऑडिट के दौरान हुआ। रेलवे स्टेशन, गुढ़ियारी, सुंदर नगर सहित कुल 5 एटीएम मशीनों से पैसे उठा लिए गए है। पुलिस में शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 34 के तहत अपराध दर्ज  किया गया है। आरोपी मुकेश बलौदाबाजार व धर्मेंद्र बेमेतरा जिले का निवासी है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…