टीआरपी डेस्क। माउथवॉश ह्यूमन कोरोना वायरस (Human Coronavirus) को निष्क्रिय कर सकते हैं। यह वायरस की मात्रा को कम करने में उपयोगी हो सकते हैं। साथ ही यह SARS-CoV-2 फैलने से रोकने में मदद कर सकते हैं, जो COVID-19 बीमारी होने का कारण है।

हाल ही में माइक्रोबायोलॉजी, इम्यूनोलॉजी, ऑब्‍स्‍टेट्रिक्‍स एंड गायनेकोलॉजी के प्रोफेसर क्रैग मेयर्स के नेतृत्‍व में चिकित्सकों और वैज्ञानिकों के एक समूह ने ह्यूमन कोरोना वायरस (Human Coronavirus) को निष्क्रिय करने के लिए कई ओरल और नेसोफेरीन्जियल का परीक्षण किया जिनकी संरचना SARS-CoV-2 जैसी है।

नाक और मुंह के जरिए ज्‍यादा फैलता है वायरस

बेबी शैम्पू, पेरोक्साइड सोर-माउथ क्लींजर और माउथवॉश पर शोधकर्ताओं ने रिसर्च किया। शोध में पाया गया कि नाक और मुंह को रिंस करने वाले कई सॉल्‍यूशंस में ह्यूमन कोरोना वायरस को बेअसर करने की एक मजबूत क्षमता थी। जब तक वैक्सीन नहीं मिलती तब तक यह वायरस को रोकने के लिए कारगर उपाय है।

Human Coronavirus का बाहरी एन्‍वेलप और SARS-CoV-2 आनुवांशिक रूप से समान है इसलिए यदि हयूमन कोरोना वायरस निष्क्रिय होता है तो सॉल्‍यूशंस के संपर्क में SARS-CoV-2 की उतनी ही मात्रा भी निष्क्रिय हो सकती है।

वायरस को बेअसर होने में लगता है इतना समय

शोधकर्ताओं ने इन प्रोडक्‍ट्स से बने सॉल्‍यूशंस को 30 सेकंड, 1 मिनट और 2 मिनट के लिए वायरस के साथ संपर्क में रहने दिया। मेडिकल वायरोलॉजी के जर्नल में प्रकाशित हुए परिणामों में बताया गया कि 1 प्रतिशत बेबी शैम्पू सॉल्‍यूशन 2 मिनट के संपर्क में 99.9 प्रतिशत से अधिक ह्यूमन कोरोना वायरस को बेअसर कर देता है। कई माउथवॉश और गार्गल प्रोडक्‍ट ने तो 30 सेकंड में वायरस को 99.9 फीसदी तक निष्क्रिय कर दिया।

क्‍लीनिकल ट्रायल जरूरी

‘कोविड-19 संक्रमित लोग जब क्‍वारंटीन सेंटर से घर लौटते हैं तो वे संभवतः उन लोगों में वायरस भेज सकते हैं, जिनके साथ वे रहते हैं। इस अध्‍ययन के सटीक प्रभावों को जानने के लिए कुछ और क्‍लीनिकल ट्रायल्‍स करने की जरूरत है। क्‍योंकि अगर इन सॉल्‍यूशंस का उपयोग वायरस के ट्रांसमिशन को 50 प्रतिशत तक भी रोक सकता है, तो इसका बड़ा प्रभाव पड़ेगा।’

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।