टीआरपी न्यूज। छत्तीसगढ़ में त्री स्तरीय पंचायत चुनाव होने को हैं। इस बीच एक उम्मीदवार के परिवार समेत अगवा होने का मामला सामने आया है।

इस घटना की शिकायत शंकर सिदार नाम के बुर्जुग ने पुलिस से की है। जानकारी के मुताबिक शंकर की बहू रजनी बीडीसी के चुनाव में बतौर उम्मीदवार

फार्म भर चुकी है। कुछ लोग मंगलवार की शाम इनके घर आए और विधायक से मिलने की बात कहकर, बहू रजनी उसके पति और बच्चे को साथ लेकर चले गए।

शंकर का कहना है कि तब से परिवार के सदस्यों का कोई पता नहीं है।

 

शंकर ने कहा कि जो व्यक्ति बहू और बेटे को लेने आया था, वह उसे नहीं जानता। उसने आशंका जताई है कि बहू ने भाजपा के समर्थन में पर्चा भरा है, ऐसे में

हो सकता है कि उसे नाम वासप लेने का दबाव बनाने के लिए अगवा कर लिया गया हो। बुजुर्ग ने कई लोगों से इस मामले में पूछताछ की मगर बहू और बेटे की

कोई जानकारी नहीं मिली। इस वजह से उसने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस भी इस मामले में गुमशुदा लोगों की तलाश कर रही है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Folloकरें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।